कोरोना वायरस की दूसरी लहर में भी दिल्ली की हालत खराब थी. अब कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंकाएं भी जताई जा रही हैं. इन सबके बीच अब दिल्ली में फिर से सीरो सर्वे की शुरुआत हो गई है. दिल्ली में सीरो सर्वे का छठा चरण शुक्रवार, 24 सितंबर से शुरू हो गया. सीरो सर्वे के इस चरण में दिल्ली नगर निगम के हर वार्ड से सैंपल लिए जाने हैं.
जानकारी के मुताबिक छठे सीरो सर्वे के दौरान दिल्ली नगर निगम के सभी 272 वार्ड से करीब 28 हजार सैम्पल लिए जाने हैं. गौरतलब है कि अप्रैल महीने में ही छठा सीरो सर्वे शुरू हुआ था लेकिन कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा होना लगा था. कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के कारण सीरो सर्वे बीच में ही बंद करना पड़ा था. इससे पहले पांचवा सीरो सर्वे जनवरी 2021 में हुआ था.
पांचवे सीरो सर्वे के दौरान करीब 56 फीसदी आबादी में एंटीबॉडी मिली थी. इसके अलावा कोरोना की बात करें तो लगातार छठे दिन एक भी मौत नहीं हुई है. पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से संक्रमण के 48 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही एक्टिव केस की तादाद 433 पहुंच गई है. होम आइसोलेशन में 128 कोरोना संक्रमित हैं. कोरोना संक्रमण की दर घटकर 0.07 फीसदी हो गई है.
दिल्ली में कोरोना का रिकवरी रेट 98.22 फीसदी हो गया है. कुल संक्रमितों की तादाद 14 लाख 38 हजार 634 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 26 मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं. राष्ट्रीय राजधानी में कंटेनमेंट जोन्स की संख्या 98 हो गई है. वहीं, कोरोना डेथ रेट भी 1.74 फीसदी पर आ गई है. दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी आई तो सीरो सर्वे का छठा दौर भी शुरू हो गया है.