scorecardresearch
 

Delhi Corona Updates: दिल्ली में कोरोना की रफ्तार तेज, राष्ट्रीय स्तर के पार डेथ रेट, बढ़ी टेंशन

दिल्ली सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 6,842 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. यह आंकड़ा एक दिन के लिहाज से अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

Advertisement
X
Delhi Corona Virus Death Rate
Delhi Corona Virus Death Rate

पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में कोरोना वायरस के रोजाना मामलों में आई जबरदस्त तेजी के बीच राजधानी में कोरोना से मरने वालों की संख्या (डेथ रेट) ने चिंता बढ़ा दी है. दिल्ली सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 6,842 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. यह आंकड़ा एक दिन के लिहाज से अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

Advertisement

दिल्ली में पहली बार कोविड-19 के 6,800 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. इसके पहले मंगलवार को दिल्ली में संक्रमण के 6,725 नए मामले सामने आए थे. हालांकि, दिल्ली में बुधवार को 5,797 कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौट गए, वहीं 24 घंटे में कोरोना के 51 मरीजों ने दम तोड़ दिया.

दिल्ली में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 6,703 हो चुकी है. पिछले 11 दिनों में करीब 450 लोगों ने इस महामारी के कारण जान गंवा दी है. सबसे बेहतर इंतजाम और सुविधाओं का दावा करने वाली दिल्ली सरकार के लिए भी स्थिति जटिल है. यहां अभी तक कोरोना वायरस की चपेट में 4,09,938 लोग आ चुके हैं जिनमें से 3,65,866 लोग रिकवर हो चुके हैं और 37,369 मरीजों का इलाज जारी है.

देखें: आजतक LIVE TV 

कोरोना की मृत्यु दर की बात करें तो राष्ट्रीय स्तर पर यह दर 1.49 है जबकि दिल्ली में इस वायरस से मरने वालों का दर 1.65 फीसदी है. वहीं, संक्रमण दर 11.29 फीसद हो गई है. राजधानी में रोजाना आ रहे आंकड़ों को देखें तो यहां मृत्यु दर और ज्यादा बढ़ सकता है. 

Advertisement

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने निगरानी प्रणाली को मजबूत करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में महामारी की वर्तमान स्थिति को 'तीसरी लहर' कहा जा सकता है. इस बीच निगरानी को मजबूत करने के लिए बाजार एवं भीड़भाड़ वाले अन्य स्थानों पर लक्षित कोविड-19 जांच करना शुरू किया गया है. 

जब उनसे यह सवाल किया गया कि दिल्ली में कोविड-19 के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं जबकि अन्य स्थानों पर उसमें गिरावट नजर आ रही है, तो उन्होंने कहा, 'हम जबरदस्त तरीके से जांच कर रहे हैं और संपर्क का पता लगा रहे हैं. ये ही वजह हो सकते हैं कि रोजाना मामले अधिक हैं. अन्य स्थानों में बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता.'

ये भी पढ़ें...

 

Advertisement
Advertisement