scorecardresearch
 

Delhi Election 2024: पोलिंग बूथ पर पैरामेडिकल स्टाफ, ORS, फ्री दवाई और एंबुलेंस... दिल्ली में सख्त गर्मी में मतदान के लिए ये खास इंतजाम

Delhi Lok Sabha Chunav 2024: पैरामेडिकल टीम को मतदान केंद्रों पर तैनात किया जा रहा है. जिससे कि वोटर्स अगर हीटवेव की चपेट में आ जाते हैं तो उन्हें बूथ पर ही तत्काल इलाज मुहैया कराई जा सकेगी.

Advertisement
X
Delhi set to vote amid scorching heat
Delhi set to vote amid scorching heat

Delhi Chunav 2024: दिल्ली कल अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेगी. एक तरफ जहां कल उम्मीदवारों का कड़ा इम्तिहान होगा तो दूसरी ओर सही मायनों में वोटर्स की भी कल अग्निपरीक्षा होनी है क्योंकि दिल्ली में पारा 45 डिग्री के आसपास बना हुआ है. लिहाजा गर्मी में कल वोटर्स को निकलकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना है. गर्मी मतदान में बाधा ना बने, इसके लिए चुनाव आयोग ने व्यापक इंतजाम किए हैं.

Advertisement

गर्मी से बचाव, बूथ पर ही इलाज की व्यवस्था

पैरामेडिकल टीम को मतदान केंद्रों पर तैनात किया जा रहा है. जिससे कि वोटर्स अगर हीटवेव की चपेट में आ जाते हैं तो उन्हें बूथ पर ही तत्काल इलाज मुहैया कराई जा सकेगी. धूप से बचने के इंतजाम भी मतदान केद्रों पर किए जा रहे हैं. पहली बार दिल्ली के मतदान केंद्रों में मेडिकल रूम बनेंगे. एमरजेंसी में एंबुलेंस तत्काल मिलेगी.

यह भी पढ़ें: Delhi Election: शॉपिंग पर छूट से लेकर ब्यूटी पार्लर में डिस्काउंट तक... दिल्ली में वोट डालने पर अजब-गजब ऑफर

कूलर और पंखे के साथ ORS-दवाइयों का भी इंतजाम

पैरामेडिकल स्टाफ के पास फर्स्ट एड के साथ गर्मी और हीटवेव से निपटने के लिए दवाइयां होंगी. साथ ही ओआरएस भी मौजूद होगा. कूलर और पंखे का भी इंतजाम रहेगा, धूप से बचने के लिए शेड की व्यवस्था होगी. दिल्ली में 2,627 पोलिंग स्टेशन हैं. इन सभी स्टेशनों पर एक या दो पैरामेडिकल स्टाफ तैनात होंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Delhi Lok Sabha Election: दिल्ली में 25 मई को सार्वजनिक छुट्टी, शराब की दुकानें और बाजार बंद, 4 बजे से चलेंगी बसें-मेट्रो

घर तक मुफ्त यात्रा की भी पेशकश

मतदाताओं की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर पेयजल, शौचालय, रैंप और व्हीलचेयर की उपलब्धता सुनिश्चित की है ताकि किसी भी मतदाता को कोई असुविधा न हो. मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने मतदान के बाद घर तक मुफ्त यात्रा की पेशकश करने के लिए रैपिडो के साथ साझेदारी की है.

Live TV

Advertisement
Advertisement