scorecardresearch
 

शाहीन बाग प्रोटेस्ट: दो महीने बाद नोएडा-फरीदाबाद रोड पर दिखी हलचल

शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच शनिवार शाम जामिया नगर से कालिंदी कुंज होते हुए नोएडा की ओर जाने वाला रास्ते को करीब 2 महीने बाद खोल दिया गया. इस सड़क से गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो गई है.

Advertisement
X
सड़कों पर दिखने लगीं गाड़ियां (तस्वीर- ANI)
सड़कों पर दिखने लगीं गाड़ियां (तस्वीर- ANI)

Advertisement

  • नोएडा-फरीदाबाद रोड पर दिखी हलचल
  • सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही हुई शुरू

नागिरकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन जारी है. दो महीने से ज्यादा वक्त से जारी इस विरोध प्रदर्शन के चलते नोएडा-फरीदाबाद रोड बंद था. सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त वार्ताकारों के साथ बातचीत के बाद शनिवार को नोएडा-फरीदाबाद रोड सबके लिए खोल दिया गया था.

रोड खुलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. रोड पर हलचल देखी जा रही है. सड़क खुलने के बाद बसें, ई रिक्शा और अन्य गाड़ियां देखी जा रही हैं. दिल्ली पुलिस के जवान, जो विरोध प्रदर्शन शुरू होने के बाद से शाहीन बाग में तैनात थे, वे अब  ट्रैफिक पर नजर रख रहे हैं.

गाड़ियों की आवाजाही शुरू

शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच शनिवार की शाम जामिया नगर से कालिंदी कुंज होते हुए नोएडा की ओर जाने वाला रास्ते को करीब 2 महीने बाद खोल दिया गया. इस रास्ते गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो गई है.

Advertisement

हालांकि शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली पुलिस के साथ सड़कों को खोलने के संबंध में कोई बातचीत नहीं की है. दिल्ली पुलिस भी कह रही है कि सड़कें खोलने के संबंध में प्रदर्शनकारियों के साथ उनकी बातचीत नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें: शाहीन बाग: वार्ताकार का SC में हलफनामा- धरना शांतिपूर्ण, पुलिस ने बेवजह बंद किए रास्ते

rd_022320015750.jpgलंबे गतिरोध के बाद खुली सड़कें

रोड ब्लॉकेज पर सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर

सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त वार्ताकार वजाहत हबीबुल्ला ने सड़क बंद होने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा भी दायर किया है. हलफनामे में कहा गया है कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है.

पुलिस ने 5 जगहों पर रोड ब्लॉक किया है. अगर ब्लॉकिंग रोक दी जाती तो ट्रैफिक सामान्य तरीके से चलने लगता. हलफनामे में कहा गया है कि पुलिस ने बेवजह रास्ता बंद किया, जिसकी वजह से लोगों को परेशानी हुई.

यह भी पढ़ें: CAA: दिल्ली के जाफराबाद में सड़क पर बैठीं महिलाएं, भारी फोर्स तैनात

प्रदर्शन खत्म करने की मांग नहीं

दरअसल, शनिवार सुबह करीब 10.30 बजे वातार्कार साधना रामचंद्रन प्रदर्शनकारियों से मिलने शाहीनबाग पहुंची थीं. उस वक्त उन्होंने प्रदर्शनकारियों के सामने कहा था कि अगर सड़क नहीं खुलेगी तो हम आपकी कोई मदद नहीं कर सकेंगे. हम आपको प्रदर्शन खत्म करने के लिए नहीं कह रहे हैं.

Advertisement

'प्रदर्शनकारियों ने बंद नहीं की थी सड़क'

इसके बाद प्रदर्शनकारियों की तरफ से लगातार कहा जा रहा था कि सड़क हमने बंद की ही नहीं थी, दिल्ली पुलिस की तरफ से यह सड़क बंद की गई. सीएए और एनआरसी को लेकर शाहीनबाग में पिछले 71 दिनों से विरोध प्रदर्शन चल रहा है और इस वजह से इस रास्ते पर प्रदर्शन हो रहा है. उससे आसपास के लोगों को दिक्कत हो रही थी.

Advertisement
Advertisement