scorecardresearch
 

CAA-NRC के खिलाफ शाहीन बाग में महिलाओं का प्रदर्शन 17वें दिन भी जारी

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में 17 दिन से महिलाओं का प्रदर्शन जारी है. 2 डिग्री तापमान में भी महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं.

Advertisement
X
रिकॉर्ड तोड़ ठंड में भी 24 घंटे महिलाओं का विरोध प्रदर्शन (फोटो- यशफा)
रिकॉर्ड तोड़ ठंड में भी 24 घंटे महिलाओं का विरोध प्रदर्शन (फोटो- यशफा)

Advertisement

  • CAA-NRC के खिलाफ कड़ी ठंड में भी प्रदर्शन जारी
  • 3 जनवरी को कैंडिल मार्च निकालेंगे जामिया के छात्र

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में 17 दिन से महिलाओं का प्रदर्शन जारी है. कड़कड़ाती ठंड और 2 डिग्री तापमान में भी महिलाएं अपने बच्चों को लेकर धरने पर बैठी हुई हैं. महिलाओं का धरना दिन-रात चल रहा है और सरकार के खिलाफ लगातार नारेबाजी हो रही है.

शाहीग बाग के प्रदर्शन में जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों के अलावा जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के छात्र भी साथ दे रहे हैं. छात्र 3 जनवरी को शाम 6 बजे कैंडिल मार्च निकालेंगे. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक सरकार सीएए और एनआरसी को वापस नहीं लेगी तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

बता दें कि कड़कड़ाती ठंड के बावजूद प्रदर्शनकारियों के हौसलों में कमी नहीं आई है. सोमवार देर रात 2 डिग्री सेल्सियस तापमान में भी रातभर चले विरोध प्रदर्शन में काफी संख्या में लोग जुटे रहे. जामिया में कई पूर्व नेता, छात्रनेता और सामाजिक कार्यकर्ता भी छात्रों के समर्थन में शाहीन बाग पहुंचे. इसके अलावा शाहीन बाग में कुछ बच्चों ने पुलिस की वर्दी पहनकर विरोध प्रदर्शन किया.

Advertisement

kid-1_123119080014.jpgबच्चों ने वर्दी पहनकर किया विरोध प्रदर्शन

गौरतलब है कि 15 दिसंबर से कालिंदी कुंज से सरिता विहार जाने वाले रोड पर शाहीन बाग बस स्टॉप के पास लोग धरने पर बैठे हैं. जिसकी वजह से आने-जाने का रास्ता पिछले 17 दिन से बंद है. मुस्लिम बहुल इलाके शाहीन बाग में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे लोगों को सभी धर्मों के लोगों का समर्थन मिल रहा है.

शांतिपूर्ण तरीके से चल रहे प्रदर्शन के लिए उचित व्यवस्थाएं की गई हैं. जिसमें प्रदर्शनकारियों के लिए खाने-पीने और बैठने की अच्छी व्यवस्था के साथ ठंड से बचने के लिए रजाई और कंबल के भी इंतजाम हैं. इसके अलावा डॉक्टर और दवा की भी व्यवस्था है, जिससे प्रदर्शनकारियों को किसी तरह की परेशानी ना हो.

Advertisement
Advertisement