देश की राजधानी दिल्ली में नाबालिग से गैंगरेप का एक और मामला सामने आया है. उत्तमनगर इलाके में दसवीं क्लास में पढ़ने वाली एक बच्ची से पांच लोगों ने कथित तौर पर गैंगरेप किया. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपियों में से दो नाबालिग हैं.
बताया जा रहा है कि बच्ची स्कूल के लिए निकली थी कि आरोपी उसे बाइक पर अगवा कर ले गए. उन्होंने बच्ची को पिस्तौल दिखाकर डराया-धमकाया और फिर उससे गैंगरेप किया गया. बच्ची ने बताया कि इस दौरान आरोपियों ने उसका वीडियो भी बनाया.