दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में एक विदेशी महिला के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है. पुलिस ने बलात्कार की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और 2 आरोपियों की तलाश कर रही है.
मालवीय नगर के हौजरानी इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला ने 2 लोगों पर रेप का इल्जाम लगाया. महिला उस वक्त घर में अकेली थी तभी 2 लोगों ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. महिला अफ्रीकी मूल की है. पुलिस ने महिला का मेडिकल कराया और उसके बाद रेप की धाराओं के तहत मुकदमा कायम कर लिया है.
पुलिस सूत्रों की माने तो महिला फ्लैट में किराये के मकान में रहती है. आरोप है कि शुक्रवार दोपहर करीब बारह बजे जब वह घर में अकेली थी, तभी दो लोग कपड़े बेचने के बहाने आए. वह कपड़े देख रही थी कि दोनों ने उसे घर के अंदर खींच लिया और फिर उसके साथ जोर जबरदस्ती कर रेप किया गया.
पुलिस ने घर के नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला ताकि हादसे के बारे में पता किया जा सके.