scorecardresearch
 

अब दिल्ली के शेल्टर होम की होगी जांच, महिला आयोग ने किया समिति का गठन

यह समिति शेल्टर होम का औचक दौरा करेगी. इस विशेषज्ञ समिति के सदस्य इन शेल्टर होम में रहने वाली महिलाओं और लड़कियों से विस्तार से बातचीत करेंगे और इनकी समस्याओं को समझने की कोशिश करेंगे. यह समिति 3 महीनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. 

Advertisement
X
अब दिल्ली के शेल्टर होम की होगी जांच, महिला आयोग ने किया समिति का गठन
अब दिल्ली के शेल्टर होम की होगी जांच, महिला आयोग ने किया समिति का गठन

Advertisement

दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली में महिलाओं और बच्चियों के शेल्टर होम की विस्तृत रूप से जांच करने के लिए एक विशेषज्ञ समिति बनाई है. इस समिति में विद्वान, वकील, मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ और सामाजिक कार्यकर्ता होंगे.  

इस समिति के पास सरकार द्वारा एवं प्राइवेट संस्थाओं द्वारा संचालित महिलाओं और बच्चियों के शेल्टर होम की स्थिति की जांच करने का अधिकार होगा.  यह विशेषज्ञ समिति इन शेल्टर होम में महिलाओं और लड़कियों की स्थिति, सुरक्षा, सुविधाओं और इनके पुनर्वास के लिए शेल्टर होम द्वारा किये गए कार्यों का जायजा लेगी और एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगी.  

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, "आयोग ने स्वयं दिल्ली सरकार द्वारा संचालित कई शेल्टर होम का दौरा किया है.  आयोग ने शिकायतों पर प्राइवेट संस्थाओं द्वारा संचालय कई शेल्टर होम का भी दौरा किया है.  यह समिति इन शेल्टर होम की एक व्यापक जांच करेगी. मुजफ्फरपुर और देवरिया की घटनाओं ने पूरे देश को झकझोर दिया है.  यह समय की मांग है कि देश में संचालित सभी शेल्टर होम की व्यापक जांच की जाए. "

Advertisement

बता दें कि बीते दिनों बिहार के मुज़फ्फरपुर के शेल्टर होम में 34 लड़कियों के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया था. इसके अलावा सोमवार को उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में भी एक शेल्टर होम में छापा मार कर 24 लड़कियों को मुक्त कराया गया. बताया जा रहा है कि यह शेल्टर होम अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था. मामले के बाद यूपी सीएम ने देवरिया के डीएम सुजीत कुमार को हटाने का फैसला लिया है.

Advertisement
Advertisement