scorecardresearch
 

दिल्‍ली में इस सीजन का सबसे सर्द दिन, पारा 3.8 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का

उत्तर भारत समेत देश के कई भागों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिल्‍ली में सोमवार को इस सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

उत्तर भारत समेत देश के कई भागों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिल्‍ली में सोमवार को इस सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया.

Advertisement

सुबह साढ़े 5 बजे दिल्‍ली का तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस सीजन में पारा इससे नीचे तक नहीं लुढ़का था. वैसे इन दिनों दिल्‍ली व आसपास के इलाके में हर रोज धूप निकल रही है. इस वजह से लोग बड़ी राहत महसूस कर रहे हैं.

दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान औसत से तीन डिग्री नीचे 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. शनिवार को यह आंकड़ा 4.2 डिग्री सेल्सियस था. आने वाले दिनों में पारा और लुढ़कने के आसार हैं.

उत्तर भारत के कुछ चुनिंदा शहरों का न्‍यूनतम तापमान सोमवार को इस तरह रहा: 
हिसार 0.8 डिग्री सेल्सियस, बठिंडा 4, अमृतसर 1.6, आदमपुर (पंजाब) 0.5, शिमला 2.1, चंडीगढ़ 4.4,  पटियाला 5.6 डिग्री सेल्सियस.

ठंड व कोहरे की वजह से यातायात प्रभावित हो रहा है. कई ट्रेनें लेट चल रही हैं.

Advertisement
Advertisement