दिल्ली के विजय विहार थाने के एसएचओ को शराब पीकर अपने स्टाफ से बदसलूकी करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है. पुलिस के मुताबिक रोहिणी के विजय विहार में शनिवार दोपहर 1 बजे एक पीसीआर कॉल मिली थी. जिसके मुताबिक फोन करने वाले सब-इंस्पेक्टर उमेश ने बताया कि वह आपातकालीन ड्यूटी कर रहा है और एसएचओ उसे नशे की हालत में गाली दे रहा है. इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं हुई तो वो सुसाइड कर लेगा. एसीपी प्रशांत विहार ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की.
जांच में पता चला कि एसएचओ बिना जीडी एंट्री किए थाने से निकल गए थे. हालांकि रात में उनके द्वारा रेस्ट के लिये टेलीफोन पर अनुमति लगभग आधी रात को ली गई थी. थाने में कई लोगों ने बताया कि एसएचओ नशे की हालत में थे और उन्होंने एसआई उमेश को गाली दी.
और पढ़ें- दिल्ली: कोर्ट ऑर्डर के बाद भी नहीं दी महिला को सुरक्षा, हुआ मर्डर, SHO समेत 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड
एसीपी ने एसएचओ को बुलाया था, जो पुलिस स्टेशन छोड़ने के समय तक वापस आ गए, लेकिन उन्होंने गलती मानने से इंकार कर दिया.
इसके अलावा जांच करने पर एसएचओ के सामने की एक अलमारी में आईएमएफएल (रेड लेबल) की 10 बोतलें मिलीं. यह भी कहा गया है कि पहले भी उन्हें उनके व्यवहार को लेकर हिदायत दी गई थी. मामले को सुबह वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया और एसएचओ को निलंबित कर जिला लाइन को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है.