scorecardresearch
 

दिल्ली: पोर्न सीडी दिखाकर नौकरानी के साथ 10 दिनों से रेप कर रहा था 75 साल का बुजुर्ग

उत्तरी दिल्ली के मल्कागंज में 75 साल के एक बुजुर्ग ने अपनी नाबालिग मेड को अश्लील फिल्म दिखाकर उसके साथ रेप किया.

Advertisement
X
आरोपी महेंदर सहगल
आरोपी महेंदर सहगल

उत्तरी दिल्ली के मल्कागंज में 75 साल के एक बुजुर्ग ने अपनी नाबालिग मेड को अश्लील फिल्म दिखाकर उसके साथ रेप किया.

Advertisement

पीड़ित नौकरानी का आरोप है कि पिछले 10 दिनों से वह लगातार उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था. मेडिकल में रेप की पुष्टि हो गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

लड़की को बुजुर्ग के चंगुल से तब छुड़ाया गया जब एक पड़ोसी ने घर के अंदर से आ रही उसकी चीखें सुनीं. चीख सुन कर पड़ोसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए लड़की को बुजुर्ग की कैद से रिहा करवाया.

आरोपी का नाम महेंदर सहगल बताया जा रहा है. और वह कनॉट प्लेस के सिंधिया हाउस में काम करने वाला एक ट्रांसपोर्टर है.

महेंदर के घर में उनके अलावा उनकी बुजुर्ग पत्नी ही रहती हैं. शायद इसीलिए घरेलू कामकाज के लिए महेंदर ने पश्चिम बंगाल की एक 14 साल की लड़की को लगभग एक महीने पहले काम पर रखा था. नौकरानी का आरोप है कि महेंदर उसे जबरन पोर्न सीडी दिखाता था और उसके साथ रेप करता था. ये सिलसिला पिछले 10 दिन से चल रहा था. लेकिन एक दिन नाबालिग की चीखें एक पड़ोसी के कानों तक पहुंची और उसने पुलिस को इसकी सूचना दी.

Advertisement

पुलिस के अनुसार महेंदर के घर से कई पोर्न सीडी भी बरामद हुई हैं. हालांकि महेंदर इन सभी आरोपों को नकार रहा हैं.

पड़ोसी ने बताया कि नौकरानी छत से छलांग लगा रही थी, तभी देखा. नौकरानी को पीटा गया था. इनकी मिसेज देहरादून गई है. अंदर वो उसके साथ क्या करता है पता नहीं. महेंदर के पड़ोसियों का साफ तौर पर कहना है कि उसकी हरकतें पहले से ही अच्छी नहीं रही हैं. महेंदर ने पहले भी कई नौकरानियों का यौन शोषण किया है.

 

Advertisement
Advertisement