दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में यूक्रेन की एक लड़की के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में एक दुकानदार को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने बताया कि लड़की यशवंत प्लेस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में एक जैकेट खरीदने गई थी, तभी यह घटना हुई. पुलिस ने बताया, ‘लड़की जैकेट को पहनकर देख रही थी, तभी दुकानदार ने कथित तौर पर लड़की के साथ दुर्व्यवहार किया. इसके बाद ही लड़की ने पीसीआर को फोन किया.’
पुलिस ने बताया कि दुकानदार के खिलाफ चाणक्यपुरी पुलिस थाने में धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. लड़की की शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में अभी जांच चल रही है.