राजधानी दिल्ली में धुंध का कहर अभी खत्म नहीं हुआ है. सोमवार को राजधानी में स्कूल खुल गए हैं, बच्चे सुबह-सुबह धुंध के बीच अपने स्कूल पहुंचे. धुंध का कहर इतना ज्यादा है कि दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें रद्द हो गई हैं.
ऑड इवन को लेकर एनजीटी में सुनवाई
दिल्ली में ऑड इवन को लेकर एनजीटी में सुनवाई शुरू हो गई है. एनजीटी ने सुनवाई के दौरान पूछा कि क्या दिल्ली सरकार की ओर से कोई ऑड इवन पर बात करने को है? लेकिन दिल्ली सरकार की ओर से कोई वकील अभी तक वहां पर मौजूद नहीं है. इस पर एनजीटी ने चुटकी भी ली, क्या ये सिर्फ मीडिया को बताने के लिए था.
दायर की गई एक और याचिका
दिल्ली सरकार ने एनजीटी में ऑड इवन को लेकर 11 नवंबर के आदेश को पुनर्विचार के लिए याचिका डाली है. इसमें ऑड इवन से महिलाओं और टू-व्हीलर्स को छूट देने को कहा गया है. चूंकि अगर टू-व्हीलर्स को भी इस दायरे में लाया जाएगा, तो 30-35 लाख लोगों को ट्रांसपोर्ट की सुविधा देने के लिए 3500 अतिरिक्त बसों की जरूरत है.
याचिका में कहा गया है कि महिलाओं की सुरक्षा को ताक पर नहीं रखा जा सकता है, उनको ऑड इवन में शामिल ना किया जाए. दिल्ली सरकार ने कहा है कि फिलहाल 3 महीने प्रदूषण बढ़ा हुआ ही रहेगा, अगले 6 महीनों में नई बसों की व्यवस्था कर ली जाएगी. इस नई याचिका पर मंगलवार को एनजीटी में सुनवाई होगी.
सोमवार को खुले स्कूल
सोमवार सुबह स्कूल पहुंचे बच्चों और कई टीचर्स ने कहा कि स्कूल बंद करना कोई सॉल्यूशन नहीं है, हम सभी को प्रदूषण खत्म करने के लिए मिलकर काम करना होगा. आपको बता दें कि अभी एनसीआर इलाके में स्कूल बंद ही रहेंगे. पिछले पांच दिन से प्रदूषण के चलते स्कूल बंद किए गए थे. प्रदूषण का स्तर बढ़ने से हवा और जहरीली हो गई है.
कई ट्रेनें रद्द
धुंध की वजह से यातायात पर भी काफी असर पढ़ रहा है. सोमवार को धुंध के कारण करीब 69 ट्रेनें लेट हो सकती हैं. इसके अलावा 22 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है, 8 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
नहीं चलेगा ऑड-इवनAccording to latest AQI figures, #Delhi's Mandir Marg at 523, Anand Vihar at 510, Punjabi Bagh at 743, Shadipur at 420; all fall in the 'Hazardous' category in the Air Quality Index
— ANI (@ANI) November 13, 2017
दिल्ली में ऑड-इवन लागू करने का फैसला ऐन वक्त पर केजरीवाल सरकार ने वापस ले लिया था. एनजीटी ने जो शर्तें बताई थीं, उसे सरकार ने मानने में असमर्थता जताई थी. एनजीटी ने साफ कहा था कि ऑड-इवर कार के साथ-साथ दोपहिया वाहनों और पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं पर भी लागू किया जाए. वीवीआईपी को भी इससे छूट नहीं दी जाए. ऐसी शर्तों पर केजरीवाल सरकार ने ऑड-इवन रद्द कर दिया था.