scorecardresearch
 

दिल्ली-एनसीआर में आज हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जताया अनुमान

दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, आज यानी बुधवार को दिल्ली, सोनीपत, गोहाना, झज्जर, मेरठ, हिसार, कैथल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, करनाल में बारिश होगी.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

दिल्ली-एनसीआर में मौसम विभाग ने बुधवार को भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, आज यानी बुधवार को दिल्ली, सोनीपत, गोहाना, झज्जर, मेरठ, हिसार, कैथल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, करनाल में बारिश होगी.

दिल्ली-एनसीआर में मानसून की रफ्तार कुछ धीमी हुई है. इस कारण मंगलवार को उमसभरी गर्मी ने लोगों को खूब सताया.

हालांकि, बुधवार की सुबह पश्चिमी दिल्ली के कैंट इलाके में हल्की बारिश जरूर हुई लेकिन दिल्ली का बाकि इलाका इससे महरूम रहा. वहीं, एनसीआर में बारिश नहीं हुई है. बुधवार और गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिन बादलों की आवाजाही के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा कुछ स्थानों पर रुक-रुक कर बारिश हो सकती है.

मानसूनी हवाओं ने पूरी तरह से क्षेत्र को अपने दबाव में ले रखा है. दिल्ली एनसीआर में कुछ जगहों पर बिजली कड़कने के साथ बारिश के आसार हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement