scorecardresearch
 

पैसों को लेकर आमने-सामने उत्तरी और पूर्वी एमसीडी

इसी बीच उत्तरी नगर निगम ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम को बिना बताए उनके शेयर को प्राइवेच कंपनी को 30 साल के लिए लीज़ पर दे दिया, जिससे निगम को 30 साल में 3500 करोड़ रुपये मिलेंगे. दरअसल पैसों की किल्लत से जूझ रहे दिल्ली के निगमों में पैसा कमाने की होड़ लगी हुई है.

Advertisement
X
पैसों को लेकर भिड़े दो नगर निगम
पैसों को लेकर भिड़े दो नगर निगम

Advertisement

दिल्ली में बीजेपी शासित एमसीडी के दो निगमों के बीच पैसों को लेकर खींचतान नजर आ रही है, विवाद के बढ़ने पर मामले को हाईकमान के हवाले छोड़ दिया गया है. दरअसल एमसीडी के बंटवारे के बाद साउथ एमसीडी और उत्तर एमसीडी का मुख्यालय सिविक सेंटर को बनाया गया था, वहीं पूर्वी दिल्ली निगम के शेयर को फिलहाल छोड़ दिया गया था.

इसी बीच उत्तरी नगर निगम ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम को बिना बताए उनके शेयर को प्राइवेच कंपनी को 30 साल के लिए लीज़ पर दे दिया, जिससे निगम को 30 साल में 3500 करोड़ रुपये मिलेंगे. दरअसल पैसों की किल्लत से जूझ रहे दिल्ली के निगमों में पैसा कमाने की होड़ लगी हुई है. लीज पर शेयर देने का यह मामला तब हुआ जब पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने अपना ऑफिस पटपड़गंज आफिस से हटाकर सिविक सेंटर लाने का प्रस्ताव पास किया. एक ओर बीजेपी जहां केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाते है वहीं खुद भी एक दूसरे के पैर खींचते हुए नजर आ रहे है.

Advertisement
Advertisement