scorecardresearch
 

साउथ एमसीडी के स्कूलों में लगेंगे कैमरे, प्रिंसिपल रखेंगे निगरानी

शिखा राय के मुताबिक किस स्कूलों में कितने कैमरे लगने है, इसका निर्धारण क्लासरूम की संख्या, स्कूल के क्षेत्रफल और स्कूलों में परिसर कितनी जगहों से खुली है उसके सुरक्षा के आधार पर किया गया है.

Advertisement
X
अध्यक्षा शिखा राय
अध्यक्षा शिखा राय

Advertisement

दिल्ली में साउथ एमसीडी के तहत आने वाले करीब 344 स्कूल जल्द ही सीसीटीवी कैमरों से लैस होंगे. स्कूलों में सीसीटीवी लगाने के लिए साउथ एमसीडी ने ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटिड (BECIL) को चुना है, जो साउथ एमसीडी के 344 स्कूलों में 4 हज़ार 348 सीसीटीवी कैमरे लगाएगी. साउथ एमसीडी के तहत करीब 406 स्कूल आते हैं, जिनमे से 62 स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं. अब बचे 344 स्कूलों में योजना को लागू किया जाएगा.

साउथ एमसीडी के स्थायी समिति की अध्यक्षा शिखा राय ने बताया कि इस परियोजना की लागत करीब 5 करोड़ 53 लाख 27 हज़ार रुपये के लगभग आएगी. शिखा राय ने कहा कि हाल ही में दिल्ली और एनसीआर के स्कूलों में हुई दुर्घटनाओं को ध्यान में रखकर, बाकी बचे प्राइमरी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला किया गया.

Advertisement

शिखा राय के मुताबिक किस स्कूल में कितने कैमरे लगने हैं, इसका निर्धारण क्लासरूम की संख्या, स्कूल के क्षेत्रफल और स्कूलों में परिसर कितनी जगहों से खुला है, उसके सुरक्षा के आधार पर किया गया है.

इस आधार पर 61 स्कूलों में प्रति स्कूल 8 सीसीटीवी कैमरे के अनुसार कुल 488 लगेंगे, वहीं 166 स्कूलों में प्रति स्कूल 12 सीसीटीवी के अनुसार कुल 2004 और 116 स्कूलों में प्रति स्कूल 16 सीसीटीवी कैमरे के अनुसार 1856 कैमरे लगेंगे.

साउथ एमसीडी स्कूल के प्रिंसिपल सीसीटीवी रिकॉर्डिंग पर ना केवल नज़र रखेंगे बल्कि किसी भी कमी या गतिविधि नज़र आने पर उन्हें कार्रवाई भी करनी होगी.  इसके अलावा कैमरों के कामकाज में आने वाली गड़बड़ी और उससे होने वाले नुकसान के लिए भी प्रिंसिपल ही जिम्मेदार होंगे.  

राय ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे लगाने वाली कंपनी ही सीसीटीवी कैमरों की सप्लाई, कैमरे लगाने, और मेंटनेंस का काम करेगी.  इस योजना को अगले 4 महीने के भीतर पूरा करने का उदेश्य है.

Advertisement
Advertisement