साउथ दिल्ली में गंदगी फैलाने वालों की जैसे इन दिनों शामत आयी हुई है. नए सेनिटेशन बाईलॉज 2017 लागू होने के बाद हालात ये हैं कि अकेले मई के महीने में ही चालान का आंकड़ा 20 हजार को पार कर गया है.
साउथ एमसीडी से मिली जानकारी के अनुसार अप्रैल से लेकर 31 मई तक साउथ एमसीडी के सभी 4 जोनों में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल 21,075 चालान किए गए हैं और इनसे 55 लाख रुपये से ज्यादा की जुर्माना राशि वसूली गयी है, जो कि एक रिकॉर्ड है.
सबसे ज्यादा चालान साउथ ज़ोन के तहत आने वाली पॉश कॉलोनियों में काटे गए हैं जहां कुल 5 हजार 524 चालान काटते हुए 14 लाख 62 हज़ार रुपये की राशि वसूली गयी है. इसके बाद सेंट्रल ज़ोन का नम्बर है जहां गन्दगी फैलाने पर 5 हजार 388 चालान किये गए और 13 लाख 70 हजार रुपये की जुर्माना राशि वसूली गयी है.
वेस्ट जोन न में 5 हजार 121 चालान काटते हुए 15 लाख 98 हजार की भारी भरकम जुर्माना राशि वसूली गयी है तो वहीं नजफगढ़ जोन में 4 हजार 822 चालान किये गए और 11 लाख 7 हजार 3 सौ रुपये की जुर्माना राशि वसूली गयी है.
दरअसल नए नियमों के बाद एसआई यानी सैनिटेशन इन्सपेक्टर अब ऑन द स्पॉट चालान काटने के लिए मोबाइल सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर रहे हैं. ये चालान सीधे साउथ एमसीडी के मोबाइल एप से काटे जा रहे हैं, जबकि पहले इसके लिए म्युनिसिपल मजिस्ट्रेट के पास जाना होता था. अब जिस तेजी से साउथ एमसीडी ने कार्रवाई करते हुए गन्दगी फैलाने वालों को सबक सिखाया है देखना ये होगा कि दिल्ली के दूसरे निगम इससे क्या सीख लेते हैं.