दिल्ली पुलिस पर हजारों स्टिंग करने वाले चेतन शर्मा को हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. चेतन के घर से पुलिस ने अवैध हथियार भी बरामद किया है. चेतन के स्टिंग के कारण सैकड़ों पुलिसकर्मी सस्पेंड हो चुके हैं.
दिल्ली पुलिस कि हिस्ट्री में चेतन शर्मा एक ऐसा नाम रहा है, जिसने कांस्टेबल से लेकर कई अधिकारियों की स्टिंग कर खूब सुर्खियां बटोरी. लेकिन अब वही चेतन पुलिस की पकड़ में है. चेतन पर आरोप है कि उसने 7 फरवरी की सुबह अपने साथियों के साथ डाबड़ी इलाके के जानेमाने प्रॉपर्टी डीलर नवीन की हत्या करने का प्रयास किया.
जानकारी के मुताबिक 7 फरवरी की सुबह नवीन पर जानलेवा हमला हुआ, जिसमें पहले उन्हें जांघ पर गोली मारी गई और बाद में लोहे की रॉड से हत्या की कोशिश की गई. पीड़ित और चश्मदीद ने इस पूरी वारदात का सूत्रधार चेतन शर्मा को बताया जो अपने साथियों के साथ वारदात को अंजाम दे कर निकल गया. नवीन इस समय दिन दयाल अस्पताल में भर्ती हैं.
हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
पुलिस ने मामले में चेतन शर्मा और उनके साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास (धारा 307 और सेक्शन 34) का मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, जब पुलिस चेतन की गिरफ्तारी के लिए उसके घर पहुंची और तलाशी ली तो घर से कुछ अवैध हथियार भी बरामद हुए. पुलिस अलग-अलग जगहों पर दबिश डाल कर दूसरे आरोपियों को पकड़ने में लगी हुई है.
दूसरी ओर, मामले में चेतन शर्मा की पत्नी सरिता का कहना है कि चेतन ने पुलिस के खिलाफ इतने मामले खोले हैं, इसलिए उन्हें फंसाया जा रहा है. जबकि पीड़ित पक्ष का कहना है कि चेतन शर्मा कई तरह के काले कारनामे अंजाम दे रहा था. पुलिस कहा कहना है मामले में बारीकी से जांच जारी है, संभव है कुछ और बड़े खुलासे हों.