दिल्ली पुलिस ने मदनपुर खादर में पथराव की घटना में कथित तौर पर शामिल होने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से तीन किशोर हैं. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.
अधिकारी के मुताबिक घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की थी. कथित वीडियो में लोगों के एक समूह को एक कॉलोनी में उपद्रव करते हुए दिखाया गया था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के संबंध में 16 फरवरी को तीन पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थीं.
यह भी पढ़ें: बरेली: पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग, हाफ एनकाउंटर के बाद 5 बदमाश गिरफ्तार
जांच के लिए एक टीम मौके पर भेजी गई थी, लेकिन कोई भी प्रत्यक्षदर्शी बयान देने के लिए आगे नहीं आया. हालांकि, पुलिस ने बताया कि कुछ स्थानीय लोगों ने नाम न बताने की शर्त पर विवाद में शामिल पांच लोगों के नाम बताए, जिनमें दो वयस्क और तीन नाबालिग शामिल हैं.
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान संजीव (20) और सुधांशु (20) के रूप में हुई है. आरोपियों ने 12 से 14 साल के बच्चों से मामूली विवाद को लेकर पथराव किया था. पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और दोनों वयस्कों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अधिकारी ने बताया कि नाबालिगों को बाद में उनके माता-पिता की हिरासत में छोड़ दिया गया.
आगे की जांच के दौरान एक अन्य संदिग्ध अमन (21) की पहचान की गई. बाद में उसे कालिंदी कुंज रोड के पुश्ता में पकड़ा गया, जहां पुलिस ने उसके कब्जे से एक देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए. अधिकारी ने बताया कि अमन को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है.