राजधानी दिल्ली में सड़क पर घूम रहे सांड ने ऐसा तांडव मचाया कि पूरे इलाके में दहशत फैल गई. सांड ने एक स्कूटी सवार महिला और युवक पर हमला कर दिया था. इस दौरान जब आसपास के लोग मौके पर बचाने पहुंचे तो उनके भी पसीने छूट गए. लोगों ने बड़ी मुश्किल से महिला और युवक को सांड से बचाया.
जानकारी के अनुसार, यह घटना दिल्ली की गीता कॉलोनी इलाके की है. यहां एक आवारा सांड घूम रहा था. सड़क से स्कूटी से एक युवक जा रहा था, उसी दौरान सांड ने उस पर अटैक कर दिया. युवक स्कूटी से सड़क पर गिर गया. इसके बाद सांड ने उसे रौंद दिया. सांड ने एक महिला पर भी हमला कर दिया. सांड के हमले में महिला व युवक बुरी तरह घायल घायल हो गए पूरी घटना इलाके में लगे CCTV में कैद हो गई है.
यहां देखें वीडियो
कानपुर में भी हो चुकी है घटना, सांड ने महिला को मार डाला
बता दें कि इससे पहले यूपी के कानपुर में आवारा पशुओं का आतंक देखने को मिला. यहां गली, नुक्कड़, चौराहों पर दर्जनों आवार पशु खड़े रहते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है और लोगों की जान को खतरा होता है. कहने को तो कानपुर नगर निगम इन आवारा जानवरों को पकड़ने के लिए अभियान चला रहा है. मगर, इसका खास असर होता नजर नहीं आ रहा है. कानपुर में एकबार फिर आवारा जानवर के कारण बुजुर्ग महिला की जान चली गई.
कानपुर में सांड ने 70 साल की बुजुर्ग महिला को पटक-पटक कर मार डाला. यह घटना कूपरगंज इलाके की है. 70 साल की बुजुर्ग महिला अपने घर जा रही थी. इसी दौरान चौराहे पर मौजूद आवारा सांड ने महिला पर हमला कर दिया. उसने महिला का कई बार हवा में उछाला और जमीन पर पटक दिया.
मौके पर मौजूद लोगों ने महिला को सांड के हमले से बचाया. घटना के बाद एंबुलेंस को बुलाया गया. पुलिस ने बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.