भारत में त्योहारों का सीजन चल रहा है. करवा चौथ के बाद लोग दिवाली की तैयारी में जुट गए हैं जिसके बाद जगह-जगह शहरों के बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. दिल्ली की कई बाजारों में भीड़ का हाल खराब है. लोग शॉपिंग करने जाते हैं लेकिन वहां भारी भीड़ के चलते अपनी जेबकतरों से जेबें कटवाकर आ जाते हैं. फोन, पैसे, पर्स इन सबकी चोरी होने की खबरें मार्केट में काफी फैली होती है जिसकी वजह से उस मार्केट का नाम खराब होता है.
आजतक की टीम ने एक ग्राउंड रिपोर्ट जारी की जिसमें दिल्ली के अलग-अलग बाजरो में जकर वहां की स्थिति का जायजा लिया और यह जाना कि आखिरकार बाजारों में भीड़ आखिर किस वजह से है. रिपोर्ट के मुताबिक आपको ये जानकर हैरानी होगी कि दिल्ली के बाजारों में भीड़ की बड़ी वजह का यह कारण है कि सड़कों पर चलने की जगह नहीं बची है क्योंकि रेडी पटरी वालों ने दिल्ली के अलग-अलग बाजारों में अपना कब्जा जमा लिया है. जिसके कारण आम लोग सड़कों पर भी चल नहीं पा रहे हैं, आलम यह है की हर कोई एक दूसरे के ऊपर चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है.
कनॉट प्लेस मार्केट में क्राइम बढ़ा
आज तक की टीम दिल्ली का दिल गाए जाने वाले कनॉट प्लेस की मार्केट में पहुंची जहां मार्केट के इनर सर्कल का जायजा लिया गया. राउटर सर्कल में हाई कोर्ट का आदेश है कि कोई स्ट्रीट वेंडर्स पटरी पर सामान लगाकर नहीं बेच सकता जिसके लिए जगह-जगह साइन बोर्ड भी हैं. बावजूद इसके कुछ वंडर्स इन दोनों बहुत एक्टिव हो गए हैं. न्यू दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी अमित गुप्ता के मताबिक स्ट्रीट वेंडर्स की वजह से मार्केट में क्राइम काफी ज्यादा बढ़ गया है. बीते दिनों मार्केट में शॉपिंग करने आए एक परिवार की भीड़ में जेब कट गई जिसकी वजह से मार्केट का नाम खराब होता है. उन्होंने आगे बताया कि यह स्ट्रीट वेंडर्स एनडीएमसी की पार्किंग में अपनी अवैध व्हीकल को खड़े करते हैं जहां पर इन्होंने अपना गोदाम बना रखा है फेस्टिवल सीजन है ऐसे में सुरक्षा भगवान भरोसे नजर आ रही है.
सदर बाजार का हाल बेहाल
इसके बाद आज तक की टीम दिल्ली के सबसे बड़े बाजार सदर बाजार पहुंची जहां नया बाजार से लेकर सदर कुतुब रोड चक्कर तक सुबह 8:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक पटरी वलों ने आतंक कर रखा है. सड़कों के किनारे क्या सड़कों के बीचों बीच रिवाइटल पर भी दोनों तरफ रेडी पटरी वालों ने समान लगाकर दुकान सजा रखी है. सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश यादव ने कहा कि फेस्टिवल सीजन है सुरक्षा के लिए आज से कोई पुलिसकर्मी मार्केट में नहीं हैं. दो दिन पहले जब भारी भीड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब दिल्ली पुलिस ने जवानों को तैनात किया लेकिन वह भी जवान बाजार में सिर्फ खड़े रहे. रेडी पटरी वालों पर कोई कार्रवाई न तो एमसीडी कर रही है नहीं दिल्ली पुलिस. कुछ सदर बाजार के कारोबारीयों की माने तो मार्केट के अंदर की जो दुकानें है पूरी तरह से खाली हैं और बाहर मेन रोड पर पटरी वालों के कब्जे के चलते पूरे बाजार की तस्वीर खराब हो रही है.