दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. नानकपुरा फ्लाईओवर के पास एक लड़की अर्द्धनग्न हालत में मिली, जिसने गैंगरेप का इल्जाम लगाया है.
लड़की ने 3 लोगों पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है. लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
इससे पहले, बुधवार को 10वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा को स्कूल जाते समय अगवा कर लिया गया.
एक स्कॉर्पियो पर सवार तीन युवकों ने एक छात्रा को जबरन गाड़ी में बैठा लिया और उसे सरोजनी नगर इलाके के एक फ्लैट में ले गए. पीड़िता के मुताबिक, युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया. इस घिनौनी वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाशों ने लड़की को सरोजनी नगर में ही छोड़ दिया.
लड़की किसी तरह अपने घर पहुंची और फिर घरवालों को आपबीती सुनाई. बाद में मामला पुलिस के पास पहुंचा. मेडिकल जांच में रेप की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया. आनन-फानन में प्रदीप नाम के एक आरोपी की गिरफ्तारी भी हुई.
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी प्रदीप छात्रा का रिश्तेदार ही है. फिलहाल पुलिस को अब बाकी 2 आरोपियों की तलाश है. इस वारदात ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि राजधानी दिल्ली में महिलाएं बिलकुल महफूज नहीं हैं.