scorecardresearch
 

दिल्‍ली: बदरपुर में चार युवकों ने 11वीं के छात्र की चाकुओं से गोदकर हत्‍या की

राजधानी दिल्‍ली के दक्षिण-पूर्वी इलाके बदरपुर में बाइक सवार चार युवकों ने 11वीं के एक छात्र की हत्‍या कर दी है. स्‍थानीय लोगों के अनुसार हत्‍यारों ने नाबालिग को चाकुओं से तब तक गोदा जब तक कि वह अपने होश खो नहीं बैठा. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक को अस्‍पताल भेजकर मामला दर्ज कर लिया है, जबकि तीनों अपराधी फरार हैं.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

राजधानी दिल्‍ली के दक्षिण-पूर्वी इलाके बदरपुर में बाइक सवार चार युवकों ने 11वीं के एक छात्र की हत्‍या कर दी है. स्‍थानीय लोगों के अनुसार हत्‍यारों ने नाबालिग को चाकुओं से तब तक गोदा जब तक कि वह अपने होश खो नहीं बैठा. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक को अस्‍पताल भेजकर मामला दर्ज कर लिया है, जबकि तीनों अपराधी फरार हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम 11वीं में पढ़ने वाला 17 वर्षीय ललित कुमार अपने घर से साबुन लेने के लिए बाहर निकला था. इतने में बाइक पर सवार चार लड़के वहां आएं और वे उसे उठाकर पास के इलाके मोलड़बंद ले गए. बताया जाता है कि चारों ने ललित पर चाकुओं से तब तक वार किया जब तक की वह अपने होश नहीं खो बैठा. चाकुओं की वार से बुरी तरह घायल और लहूलुहान ललित वहीं गिर गया, जिसके बाद सभी अपराधी फरार हो गए.

दूसरी ओर, ललित की चीख सुनकर स्‍थानीय लोगों ने पुलिस को खबर की. मौके पर पहुंची बदपुर थाने की पुलिस ने आनन-फानन में छात्र को एम्‍स भेजा, लेकिन उसके रास्‍ते में ही दम तोड़ दिया. ललित के परिजनों का कहना है कि पास में रहने वाले जॉन नाम के लड़के ने ही ललित की हत्‍या की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन कर रही है, जबकि चारों अपराधी फिलहार पुलिस की पहुंच से बाहर हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement