scorecardresearch
 

दिल्ली सुभाषनगर फायरिंग मामला, तिहाड़ जेल से रची गई हत्या की साजिश, 1 हमलावर गिरफ्तार

दिल्ली के सुभाषनगर में दो भाइयों पर फायरिंग मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने इस मामले में एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है और स्कूटी भी बरामद कर ली है.

Advertisement
X
तिहाड़ जेल से रची गई हत्या की साजिश
तिहाड़ जेल से रची गई हत्या की साजिश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्या हुआ था शनिवार की रात
  • कैसे बनी प्लानिंग

दिल्ली के सुभाष नगर इलाके में शनिवार रात मंडी यूनियन के चेरमैन और उनके भाई पर खुलेआम ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना का खुलासा हो गया है. पुलिस ने इस मामले में एक हमलावर को गिरफ्तार किया है, जिसका नाम राजू खान है. पुलिस ने वारदात के दौरान इस्तेमाल स्कूटी भी बरामद कर ली है. राजू पर 354/22 यू/एस 307/34 आईपीसी आर/डब्ल्यू 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत हरि नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस वारदात की साजिश दिल्ली के तिहाड़ जेल से रची गई थी. केशुपुर सब्जी मंडी के पूर्व चेयरमैन अजय चौधरी की हत्या की प्लानिंग पहले से ही थी और इसे लेकर तिहाड़ जेल में साजिश रची गई.

दोनों भाई अस्पताल में भर्ती
बता दें कि घटना में घायल अजय चौधरी और उसका भाई जस्सा अस्पताल में भर्ती हैं. दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. अस्पताल में उनका इलाज जारी है. दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी में दिख रहे सभी बदमाशों की पहचान कर ली है. 

कैसे बनी प्लानिंग
तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर सलमान त्यागी और सद्दाम गौरी के इशारे पर शूटर ने जान से मारने की कोशिश की. आरोपियों ने 15 राउंड से ज्यादा फायरिंग की. जेल में बंद सलमान त्यागी करीब 1 साल से जान से मारने की धमकी दे रहा था. घायल अजय चौधरी और गैंगस्टर सलमान त्यागी के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी.

Advertisement

क्या हुआ था शनिवार की रात
सुभाष नगर इलाके में शनिवार रात मंडी यूनियन के चेरमैन और उनके भाई पर खुलेआम ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. वारदात हरिनगर थाना क्षेत्र में हुई. पुलिस के मुताबिक दोनों कार पर सवार होकर अपने घर दिल्ली के तिहार गांव की तरफ जा रहे थे.

 

Advertisement
Advertisement