scorecardresearch
 

'दोषियों को फांसी दो...', दिल्ली कंझावला केस पर केजरीवाल की मांग, LG दफ्तर का घेराव करेगी AAP

दिल्ली के कंझावला में रविवार तड़के एक युवती का नग्न अवस्था में शव मिला था. बॉडी के कई हिस्से क्षत-विक्षत हो थे. पुलिस का दावा है कि कार सवार 5 युवकों ने एक युवती को टक्कर मारी, फिर सड़क पर 4 किमी तक घसीटा, जिससे उसकी मौत हो गई. अब इस मामले में अरविंद केजरीवाल ने फांसी देने की मांग की है.

Advertisement
X
दिल्ली के सुल्तानपुरी में 20 साल की अंजली का शव 1 जनवरी को सड़क पर मिला था.
दिल्ली के सुल्तानपुरी में 20 साल की अंजली का शव 1 जनवरी को सड़क पर मिला था.

दिल्ली के कंझावला में युवती का शव मिलने के मामले में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी हमलावर हो गई है. आप ने आरोप लगाया है कि युवती की घसीट कर हत्या करने वाले आरोपियों में एक बीजेपी का नेता भी है. उधर, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि दोषियों को फांसी होनी चाहिए. 

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये बेहद शर्मनाक घटना है. समझ में नहीं आ रहा है कि समाज किस तरफ जा रहा है. कुछ लड़कों ने एक लड़की को अपनी गाड़ी से कई किलोमीटर तक घसीटा, उसकी दर्दनाक मौत हो गई. अभी पोस्टमार्टम चल रहा है. जो भी उसकी रिपोर्ट आएगी. मैं उम्मीद करता हूं कि चाहें आरोपी कितने भी रसूख वाले क्यों न हों, उन्हें सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए, फांसी होनी चाहिए. 


केजरीवाल ने एलजी से की बात

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मामले में एलजी विनय सक्सेना से बात की है. केजरीवाल ने बताया कि उन्हें एलजी ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया कि कंझावला कांड पर माननीय एलजी से बात की. उनसे दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. उनके खिलाफ आईपीसी की सख्त से सख्त धाराएं लगाई जानी चाहिए. भले ही राजनीतिक संबंध हों, लेकिन कोई नरमी नहीं दिखानी चाहिए. उन्होंने आश्वासन दिया कि वह कड़ी कार्रवाई करेंगे. 

Advertisement

एलजी दफ्तर पर AAP का प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन रखा है. आम आदमी पार्टी कंझावला घटना में दिल्ली के उपराज्यपाल समेत, इलाके के डीसीपी और एसएचओ की बर्खास्त करने की मांग कर रही है. ऐसे में दफ्तर की तरफ जाने वाले रास्ते पर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. आप नेताओं का दावा है कि पीड़िता के साथ रेप हुआ है. 

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, ये पूरी साजिश बीजेपी नेता मनोज मित्तल को बचाने के लिए रची जा रही है. दिल्ली पुलिस आरोपियों को बचाने की कोशिश में जुटी है. उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट रूप से दिल्ली पुलिस की मिलीभगत और ढीले रवैये की वजह से हुआ. उन्होंने कहा कि 5 आरोपियों में से एक बीजेपी नेता मनोज मित्तल है. दिल्ली पुलिस के डीसीपी हरिंदर सिंह आरोपियों की ओर से बोल रहे हैं. एफआईआर में भी कमजोर धाराएं लगाई गई हैं. सौरभ भारद्वाज ने कहा, उपराज्यपाल वीके सक्सेना पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई लेने के बजाय नाव की सवारी कर रहे हैं. 

क्या है मामला? 

दिल्ली के कंझावला में रविवार तड़के एक युवती का नग्न अवस्था में शव मिला था. बॉडी के कई हिस्से क्षत-विक्षत हो थे. पुलिस का दावा है कि कार सवार 5 युवकों ने एक युवती को टक्कर मारी, फिर सड़क पर 4 किमी तक घसीटा, जिससे उसकी मौत हो गई. दिल्ली पुलिस ने शव मिलने के बाद जांच की तो घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर पुलिस को एक स्कूटी भी पड़ी मिली, जो दुर्घटनाग्रस्त थी. स्कूटी के नंबर के आधार पर युवती के बारे में पता किया गया. 

Advertisement

परिवार ने पुलिस कार्रवाई पर उठाए सवाल

मृतक युवती के मामा ने कहा कि मैं पुलिस की कार्रवाई से सहमत नहीं हूं. डीसीपी ने कहा था कि आरोपी लड़कों ने कुछ गलत नहीं किया है. इतना बड़ा हादसा होने के बाद कुछ गलत नहीं किया? ये केस निर्भया से मिलता-जुलता है. हम 100 प्रतिशत कह सकते हैं कि बेटी के साथ गलत हुआ है. स्कूटी कहीं मिली है और बॉडी किसी दूसरी जगह से बरामद की गई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने में देरी लगेगी. इस बीच, कार्रवाई में ढिलाई हो सकती है.

Advertisement
Advertisement