scorecardresearch
 

CM का नाम तय होगा और शपथ ग्रहण भी... दिल्ली की सियासत के लिए अगले 48 घंटे अहम, जानिए क्या चल रही हैं तैयारियां?

कुर्सियां लगाई जा रह हैं. मंच सजाए जा रहे हैं... दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बाद अब शपथ ग्रहण की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस लिहाज से दिल्ली की सियासत के लिए अगले 48 घंटे बेहद अहम माने जा रहे हैं. हालांकि, अभी सीएम के नाम का ऐलान होना बाकी है.

Advertisement
X
तस्वीर दिल्ली के रामलीला मैदान की है, जहां 20 फरवरी को दिल्ली के नए सीएम शपथ लेंगे. (Photo: Agency)
तस्वीर दिल्ली के रामलीला मैदान की है, जहां 20 फरवरी को दिल्ली के नए सीएम शपथ लेंगे. (Photo: Agency)

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. आयोजन के लिए स्थान (रामलीला मैदान) तो तय कर लिया गया है, लेकिन अब तक मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सहमति नहीं बन सकी है. हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि कल (19 फरवरी) को होने वाली विधायक दल की बैठक में सीएम के नाम का ऐलान किया जा सकता है.

Advertisement

मुख्यमंत्री के ऐलान से पहले दिल्ली के रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण की तैयारियां जारी हैं. आयोजन 20 फरवरी की शाम 4.30 बजे होगा. बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह में 3 मंच बनाए जाएंगे. एक बड़ा मंच 40×24 का होगा. वहीं, दो मंच 34×40 के होंगे. मंच पर लगभग 100 से 150 कुर्सियां लगाई जाएंगी. जबकि आम लोगों के बैठने के लिए करीब 30 हजार कुर्सियां लगाई जाएंगी.

इस बीच मंगलवार को दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में पदाधिकारियों की बैठक हुई. पार्टी के सीनियर नेता जैसे तरुण चुग, वीरेंद्र सचदेवा, बीजेपी दिल्ली के सचिव और सभी सांसद मौजूद रहे.

शपथ ग्रहण में पहुंचेंगे ये VVIP

बताया जा रहा है कि रामलीला मैदान की तरफ जाने वाले सभी रास्ते 19 फरवरी की रात से ही बंद हो जाएंगे. सिर्फ वीवीआईपी गाड़ियों को ही प्रवेश मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित 50 से ज्यादा हाई सिक्योरिटी वाले नेता भी रामलीला मैदान पहुंचेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह में 20 राज्यों के मुख्यमंत्री भी पहुंचेंगे. सभी केंद्रीय मंत्रियों, एनडीए नेताओं को भी बुलाया गया है. 

Advertisement

अंबानी-अडानी को भी निमंत्रण

रामलीला मैदान के मंच पर शपथ ग्रहण समारोह से पहले गीत-संगीत का रंगारंग कार्यक्रम होगा. कैलाश खैर की प्रस्तुति होगी. फिल्मी सितारे अक्षय कुमार, विवेक ओबेरॉय, हेमा मालिनी, कैलाश खैर सहित 50 से ज्यादा फिल्मी सितारे मौजूद रहेंगे. रामलीला मैदान में मुंबई के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अडानी सहित एक दर्जन उद्योगपति भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा बाबा रामदेव, स्वामी चिदानंद, बाबा बागेश्वर धीरेन्द्र शास्त्री को भी शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया जा रहा है.

30 हजार अतिथियों को न्योता

समारोह में दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा की ओर से तैनात दूसरे राज्यों से आए भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी बुलाया गया है. लाडली-बहनों को भी बुलाया जाएगा. इसके अलावा किसानों को भी बुलाया जाएगा. करीब 30 हजार अतिथियों को न्योता दिया जा रहा है. NDA के घटक दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा.

तीन बीजेपी नेता करेंगे मुआयना

एक दिन पहले ही विनोद तावड़े ने बीजेपी मुख्यालय में पदाधिकारियों की बैठक ली थी. इस बीच आज वीरेंद्र सचदेवा, विनोद तावड़े और तरुण चुग सुबह 10:30 बजे रामलीला मैदान जाएंगे. तीनों नेता शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी का जायजा लेंगे.

दिल्ली CM की रेस में ये नाम

प्रवेश वर्मा

> दिल्ली के सीएम रेस में ​जो नाम हैं, उनमें प्रवेश वर्मा सबसे आगे हैं. जिन्होंने नई दिल्ली सीट पर AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल को हराया. 

Advertisement

आशीष सूद

दिल्ली भाजपा के महासचिव और जनकपुरी विधायक आशीष सूद के नाम की भी चर्चा है, जो केंद्रीय नेताओं के साथ अपने घनिष्ठ संबंधों के लिए जाने जाते हैं.

रेखा गुप्ता

महिला चेहरा के रूप में शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता को भी मुख्यमंत्री पद का दावेदार माना जा रहा है.

विजेंदर गुप्ता

रोहिणी विधायक विजेंदर गुप्ता के नाम की भी चर्चा चल रही है, जो दिल्ली बीजेपी के सबसे वरिष्ठ नेताओं में शामिल हैं और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रह चुके हैं.

सतीश उपाध्याय

मालवीय नगर से विधायक सतीश उपाध्याय भी इस रेस में शामिल हैं, जो पार्टी के एक प्रमुख ब्राह्मण चेहरा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं.

जितेंद्र महाजन

वैश्य समुदाय से आने वाले ओर आरएसएस के एक मजबूत प्रतिनिधि जितेंद्र महाजन भी मुख्यमंत्री पद के शीर्ष दावेदारों में शामिल हैं.

शिखा रॉय

शिखा रॉय, जिन्होंने ग्रेटर कैलाश में AAP के सौरभ भारद्वाज को हराकर जीत हासिल की, कथित तौर पर एक और प्रमुख महिला चेहरा हैं जिन पर विचार चल रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement