देश भर में स्वाइन फ्लू का वायरस तेजी से फैल रहा है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश भर में अबतक स्वाइन फ्लू के 22 हजार 186 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें से 1094 मरीजों की मौत स्वाइन फ्लू के चपेट में आने से हुई है. देश की राजधानी दिल्ली भी स्वाइन फ्लू के वायरस से दूर नहीं है. दिल्ली में 20 अगस्त तक स्वाइन फ्लू के 1719 मामले सामने आए हैं. 1416 मामले दिल्ली और 303 मामले बाहरी दिल्ली के हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक स्वाइन फ्लू के वायरस की चपेट में आकर दिल्ली में 5 मौतें हुई है. 2 लोगों की मौत दिल्ली और 3 मौतें बाहरी दिल्ली में दर्ज की गई हैं.
दिल्ली के अलावा देश के कई और राज्यों में स्वाइन फ्लू का कहर इन दिनों देखने को मिल रहा है. महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु समेत कई राज्यों में स्वाइन फ्लू के चलते सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में स्वाइन फ्लू बेकाबू होता जा रहा है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में स्वाइन फ्लू के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. 20 अगस्त तक महाराष्ट्र में स्वाइन फ्लू के 4245 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. तो वहीं इस वायरस की चपेट में आकर 437 लोगों की मौत हो गई.
गुजरात में अब तक 3029 मामले दर्ज किए गए गए हैं. वहीं 269 मरीजों की मौत स्वाइन फ्लू के वायरस से हुई है. दक्षिण भारत के राज्यों में भी स्वाइन फ्लू का वायरस पांव पसार चुका है. केरल में जहां स्वाइन फ्लू के 1,374 मरीज पॉजिटिव पाए गए. वहीं 73 मरीजों की मौत इस वायरस की वजह से हो गई. तमिलनाडु और कर्नाटक में भी इस वायरस के चलते करीब 29 हजार मामले दर्ज किए गए हैं. दोनों ही राज्यों में अब तक 15-15 मरीजों की मौत स्वाइन फ्लू के चपेट में आने से हुई है.
दिल्ली में स्वाइन फ्लू से 5 मरीजों की मौत, अस्पतालों का दावा कुछ और
जुलाई के मुकाबले अगस्त महीने में दिल्ली में स्वाइन फ्लू के मरीजों की तादाद दुगुनी तेजी से बढ़ी है. पिछले एक हफ्ते में करीब 412 नए मामलों की पुष्टि हुई है. एक मरीज की मौत भी पिछले हफ्ते ही हुई थी. दरअसल, 13 अगस्त को जारी किए गए सरकारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में स्वाइन फ्लू के 1307 मामले थे. 4 मौतें भी इसमें शामिल हैं. हाल ही में जारी नए आंकड़े बताते हैं कि 20 अगस्त तक 1719 मामले सामने आए हैं. इस वायरस की चपेट में आकर अब तक कुल 5 लोंगों की मौत हो चुकी है. ये सारे आंकड़े सरकारी हैं. स्वाइन फ्लू से हुई मौतों के मामले में राजधानी के अस्पतालों का रिपोर्ट कार्ड कुछ और ही कहता है. केन्द्र सरकार के तीन बड़े अस्पतालों के मुताबिक स्वाइन फ्लू से होने वाली मौतों का आंकडा 40 पार है.
राम मनोहर लोहिया अस्पताल में ही जनवरी से अब तक स्वाइन फ्लू के 100 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 23 लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वालों में 14 दिल्ली, 7 उत्तरप्रदेश और 2 हरियाणा के मरीज शामिल हैं. इसी तरह सफदरजंग अस्पताल में 28 पॉजिटिव मामले आए. 11 मरीजों की मौत स्वाइन फ्लू की वजह से हुई है. एम्स में भी स्वाइन फ्लू के 45 मामले पॉजिटिव पाए गए. जिनमें से 12 मरीजों की मौत हो गई. मरने वालों में 4 मरीज दिल्ली के थे.
दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भी 211 स्वाइन फ्लू के मामले सामने आए. इनमें से 3 मरीजों की मौत हो गई. ये हाल राजधानी के सिर्फ 4 अस्पतालों का है. ऐसे में अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि दिल्ली सरकार, एमसीडी और प्राइवेट अस्पतालों के आंकड़ों को खंगाला जाए तो स्वाइन फ्लू के वायरस की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है. इसके बावजूद सरकारी आंकड़ों में जनवरी से लेकर 20 अगस्त तक सिर्फ 5 मौतें ही दर्ज हैं.