दिल्ली के एक पार्क में झूले से गिरने के बाद पांच साल की एक लड़की की मौत हो गई है. बच्ची की मां एक पाषर्द के यहां घरेलू सहायिका है. यह घटना उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर क्षेत्र की है.
मृतका की पहचान रीना के रूप में हुई है. वह मोती नगर के एक पार्क में झूला झूलते हुए गिर गई थी, जिससे उसके सिर में चोट आई थी. क्षेत्र की पार्षद सुरिंदर कौर ने बताया कि उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
मृतका की मां सुरिंदर कौर के घर पर काम करती है. घटना के बाद उत्तरी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त ने पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया है और जांच के आदेश जारी किए हैं.
- इनपुट भाषा से