इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यात्री का सैमसंग का टैबलेट खो गया, जो उसे दिल्ली मेट्रो से मिल गया. सीआईएसएफ ने इस टैबलेट का पता लगाने में अहम भूमिका निभाई.
यह घटना 19 मार्च को उस वक्त हुई थी जब विमान यात्री अभिषेक सामंत चंडीगढ़ जाने के लिए हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर पहुंचा था. अधिकारियों ने बताया कि सामंत ने हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ कर्मी से शिकायत की थी कि जब वह टिकट खिड़की पर व्यस्त था तभी किसी ने उसके सैमसंग टैबलेट पर हाथ साफ कर दिया.
सीआईएसएफ ने फौरन सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया. साथ ही एक चाल खेलते हुए एक संदेश जारी कर दिया कि टैबलेट के स्थान का पता लगा लिया गया है और यह जिस किसी के पास है, वह पकड़ा जाएगा.
अधिकारियों ने बताया कि इस संदेश के जारी होने के कुछ ही देर बाद एक व्यक्ति ने सीआईएसएफ के हवाई अड्डा नियंत्रण कक्ष को फोन कर बताया कि उसने नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर तैनात सीआईएसएफ के एक अधिकारी को यह टैबलेट सौंप दिया है.