दिल्ली में कोरोना के मामले तो बढ़ ही रहे हैं, लेकिन अब भीषण गर्मी भी लोगों की चुनौती बढ़ा रही है. राजधानी में रोजाना तापमान 45 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. इसी वजह से मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. ये भी बताया गया है कि दो मई तक हीट वेव जारी रहने वाली है.
आज भी दिल्ली के सफदरजंग में गर्मी के सारे रिकॉर्ट टूट गए हैं. तापमान 43.5°C तक पहुंच गया है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले कुछ दिन तक दिल्ली का यही हाल रहने वाला है. लेकिन दो मई के बाद वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है. वैसे दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, ओडिशा, हरियाणा और राजस्थान में भी भीषण गर्मी का दौर जारी है. जो गर्मी कभी मई-जून में देखने को मिलती थी, इस बार अप्रैल में ही वो तापमान दर्ज कर लिया गया है. बताया गया है कि उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ इलाकों में भी 30 अप्रैल तक हीट वेव की स्थिति रहने वाली है.
मौसम विभाग बता रहा है कि इस भीषण गर्मी से मई के पहले हफ्ते में राहत मिल सकती है. बारिश का अनुमान जताया गया है. लेकिन अभी क्योंकि देश के कई राज्यों में बिजली संकट भी देखने को मिल रहा है, इस वजह से घंटों पावर कट हो रहा है और लोगों को गर्मी से किसी भी तरह कोई राहत नहीं मिल पा रही है.
वैसे इस तपती गर्मी से पूर्वोत्तर के राज्यों को जल्द राहत मिल सकती है. अगर मौसम विभाग का अनुमान सही रहता है तो 30 अप्रैल और एक मई को अरुणाचल प्रदेश में तेज बारिश होगी. इसके अलावा, असम और मेघालय में एक मई को भारी बारिश के आसार हैं.