scorecardresearch
 

Delhi Weather: चुभती-जलती गर्मी से कोई राहत नहीं, हीटवेव के साथ बढ़ता रहेगा तापमान, जानें दिल्ली में कब आएगा मॉनसून?

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत में तीन से चार डिग्री की वृद्धि की भविष्यवाणी के साथ स्थितियां और खराब होने की संभावना जताई है. दिल्ली में मई के अंत तक दिल्ली का अधिकतम तापमान  45 से 46 डिग्री के बीच रहेगा.

Advertisement
X
Delhi Heatwave Alert
Delhi Heatwave Alert

चिलचिलाती धूप, चुभने वाली सूरज की किरणें और गर्म हवाएं दिल्लीवालों को सता रही हैं. फिलहाल इनमें कमी के भी कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं.  हालांकि दिल्ली में सुबह शाम हवाओं ने चढ़ते पारे को जरा थाम रखा है लेकिन अगले कुछ दिनों में प्रचंड गर्मी की संभावना जताई गई है. दरअसल, आईएमडी ने मई के अंत तक हीटवेव और लगातार तापमान में इजाफे की बात कही है.

Advertisement

आज का मौसम

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में मुख्य रूप से आसमान साफ ​​रहेगा और कभी-कभी तेज़ सतही हवाओं के साथ लू की स्थिति बनी रहेगी. दिल्ली में न्यूनतम तापमान भी 30 डिग्री के पार चल रहा है. आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहा और अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. तापमान में लगातार इजाफे के साथ वीकेंड तक दिल्ली का तापमान 46 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है.

और बढ़ेगा तापमान

Delhi weather update

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत में तीन से चार डिग्री की वृद्धि की भविष्यवाणी के साथ स्थितियां और खराब होने की संभावना जताई है. सिर्फ दिल्ली की बात करें तो मई के अंत तक दिल्ली का अधिकतम तापमान  45 से 46 डिग्री के बीच रहेगा और न्यूनतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वहीं मई तक दिल्ली में हर दिन के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है.

Advertisement

दिल्ली में कब आएगा मॉनसून?

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आमतौर पर 1 जून के आसपास केरल में प्रवेश करता है. सामान्य तौर पर ये उछाल के साथ उत्तर की ओर बढ़ता है और 15 जुलाई के आसपास पूरे देश को कवर कर लेता है. इससे पहले 22 मई को मॉनसून अंडमान निकोबार में दस्तक देता है. हालांकि इस बार अंडमान में मॉनसून का आगमन सामान्य से 3 दिन पहले, 19 मई को हो गया है. इसके बाद मॉनसून सबसे पहले केरल में आता है और अनुमानतः इस बार 30 मई को वहां मॉनसून दस्तक देगा, उसके बाद ही मॉनसून की आगे की स्थिति मॉनिटर की जाती है. लेकिन दिल्ली में मॉनसून के दस्तक देने की सामान्य तारीख 25 से 30 जून के बीच है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement