दिल्ली पुलिस ने एक युवक को मंदिर से चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने मंदिर की दानपेटी तोड़कर नकदी चुराई और उससे सेकेंड-हैंड लैपटॉप, रसोई का सामान और स्टील के बर्तन खरीदे.
आरोपी की पहचान 20 वर्षीय वरुण के रूप में हुई है. उसने सुल्तानपुरी स्थित श्री राम मंदिर ट्रस्ट में सेंध लगाकर दानपेटी से नकदी चुराई थी. मंदिर प्रशासन ने 4 मार्च को चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी.
20 साल के लड़के ने मंदिर में की चोरी
पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया और मुखबिरों को सक्रिय किया. इसके बाद बुधवार को आरोपी को राज पार्क इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया.
पूछताछ में वरुण ने चोरी की बात कबूल की और बताया कि उसने चोरी के पैसों से ₹10,000 का सेकेंड-हैंड लैपटॉप, ₹2,800 का जूसर-मिक्सर-ग्राइंडर और ₹7,000 के स्टील के बर्तन खरीदे. पुलिस ने इन सामानों के साथ ₹3,990 नकद भी बरामद किया.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
जांच में पता चला है कि आरोपी ने राज पार्क इलाके के एक और मंदिर में भी चोरी की थी, जहां से उसने पीतल के बर्तन चुराकर बेच दिए थे. पुलिस अब इस मामले से जुड़े अन्य संभावित अपराधों की जांच कर रही है.