scorecardresearch
 

दिल्ली में युवक की हत्या, पहले युवती ने चलाई गोली फिर बदमाशों ने भून डाला

दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. घटना शुक्रवार शाम बेगमपुर की है. यहां योविंन उर्फ भारत सौलंकी नाम के लड़के की हत्या कर दी गई. बता दें कि मृतक योविंन पर जबरन वसूली और डकैती जैसे कुछ मुकदमे दर्ज थे और उसका क्रिमिनल बैकग्राउंड भी था.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मृत युवक का था क्रिमिनल बैक ग्राउंड
  • पहले युवती ने चलाई थी गोली
  • मामले की जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. घटना शुक्रवार शाम बेगमपुर की है. यहां योविंन उर्फ भारत सौलंकी नाम के लड़के की हत्या कर दी गई. बता दें कि मृतक योविंन पर जबरन वसूली और डकैती जैसे कुछ मुकदमे दर्ज थे और उसका क्रिमिनल बैकग्राउंड भी था.

Advertisement

योविंन कुच कला, सुल्तानपुरी इलाके में रहता था. योविंन के पिता का प्रॉपर्टी का काम है. योविंन शुक्रवार शाम अपनी एक महिला दोस्त से मिलने आया था तभी ग्रॉसरी स्टोर के आगे एक सफेद रंग की कार में सवार लड़कों से उसकी बहसबाजी हुई और ड्राइविंग सीट पर बैठे लड़के ने उसे गोली मार दी. 

देखें आजतक LIVE TV

उसकी दोस्त बीच-बचाव में आई थी लेकिन जब तक गोली मारकर कार में सवार बदमाश फरार हो गए. आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस आपसी रंजिश समेत कई एंगल्स से जांच कर रही है. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई जिसके आधार पर आरोपियों की तलाश जारी है. 

इस घटना का एक फुटेज सामने आया है. जिससे पता चला है कि हत्या करने वालों में एक युवती भी शामिल है, जिसने सबसे पहले कार के बाहर खड़े लड़के पर गोली चलाई और उसके बाद लड़की के साथ आए बदमाशों ने गोलियों से युवक को भून डाला.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement