scorecardresearch
 

दिल्ली में आग लगने के बाद भरभराकर गिरी तीन मंजिला इमारत, बाल-बाल बच गए 100 दमकलकर्मी

दिल्ली में एक इमारत में आग लग गई. इसके बाद जब फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग बुझाना शुरू किया तो तीन मंजिला इमारत भरभराकर ढह गई. इस दौरान फायर ब्रिगेड की टीम के करीब 100 कर्मचारी बाल-बाल बच गए. अधिकारियों का कहना है कि आग बुझाने का काम जारी है.

Advertisement
X
दिल्ली में भरभराकर गिरी तीन मंजिला इमारत. (Photo: Video Grab)
दिल्ली में भरभराकर गिरी तीन मंजिला इमारत. (Photo: Video Grab)

राजधानी दिल्ली में रोशनारा रोड पर स्थित फैक्ट्री में आज भीषण आग लग गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची.

Advertisement

बताया जा रहा है कि जब फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने की कोशिश कर रही थी, उसी दौरान अचानक बिल्डिंग भरभराकर गिर गई. दिल्ली अग्निशमन विभाग का कहना है कि गनीमत रही कि कोई बिल्डिंग की चपेट में नहीं आया.

जानकारी के अनुसार, उत्तरी दिल्ली में बुधवार को आग बुझाने के दौरान तीन मंजिला गोदाम भरभराकर ढह गई. इस दौरान करीब 100 दमकलकर्मी बाल-बाल बच गए.

यहां देखें वीडियो

इस संबंध में दिल्ली अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. विभाग ने कहा कि पुलबंगश मेट्रो स्टेशन के पास रोशनारा रोड पर एक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी, लेकिन जैसे ही टीमें मौके पर पहुंचीं, उन्होंने देखा कि वह एक गोदाम था.

फायर ब्रिगेड के 100 कर्मचारी मौके पर तैनात

Advertisement

विभाग ने कहा कि करीब 100 दमकलकर्मी मौके पर तैनात हैं. दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि हमें रोशनआरा रोड पर जयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट के पास एक कारखाने में आग लगने की सूचना सुबह 11:50 बजे मिली थी. इसके बाद 18 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया.

उन्होंने बताया कि आग बुझाने के दौरान तीन मंजिला इमारत ढह गई, जिसमें टीम बाल-बाल बच गई. उन्होंने बताया कि आग बुझाने का काम जारी है और आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है.

इमारत गिरने के बाद पूरे इलाके में धूल का गुबार छा गया. गनीमत रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ. हादसे के वक्त दमकल कर्मी बिल्डिंग में आग बुझाने का काम कर रहे थे. उसी दौरान मलबा गिरने की आवाज आई तो दमकलकर्मी तुरंत इमारत से बाहर निकल आए. तीन दमकल कर्मी मामूली रूप से घायल हुए हैं.

लोग बोले- गोदाम में रखा जाता था केमिकल

इलाके के लोगों का कहना है कि करीब साढ़े 3 घंटे तक केमिकल की आग में धू-धूकर पूरी तरह से जलने के बाद इमारत खोखली हो गई और गिर गई. यह इमारत काफी पुरानी थी. जयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट का गोदाम कई साल से चल रहा था. इस बिल्डिंग में बड़ी मात्रा में केमिकल रखा जाता था, जिसकी वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था.

Advertisement

इलाके के लोगों का आरोप है कि बिल्डिंग के गिरने से मकानों में दरार आ गई है. इलाके में धूल का गुबार छा गया. इलाके के लोग दहशत में हैं और अपने घर छोड़कर बाहर निकल आए. उन्हें अब भी अपने घरों में जाने में खतरा लग रहा है.

अधिकारियों ने बताया कि तीन घायल दमकलकर्मियों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और बाद में छुट्टी दे दी गई. पुलिस के अनुसार, इमारत में एक निजी परिवहन और रसद कंपनी का ऑफिस था. इसके अलावा कई ऑफिस और एक गोदाम था. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद पास की तीन इमारतों में दरारें आ गईं.

घटना के चार घंटे बाद पाया जा सका आग पर काबू

घटना के साढ़े चार घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन कूलिंग का काम गुरुवार सुबह तक जारी रहेगा. पांच और दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. एक ट्रांसपोर्ट एजेंसी के मालिक गुरनेक सिंह ने कहा कि उनकी कंपनी के टेंपो आमतौर पर जयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट के कार्यालय के बाहर खड़े किए जाते हैं.

उन्होंने कहा कि मैं और मेरे ड्राइवर पानी और आग बुझाने वाले यंत्रों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि आग लगने के पीछे बिजली का शॉर्ट सर्किट हो सकता है, लेकिन अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं. दमकल विभाग ने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है.

Advertisement

(रिपोर्टः हर्षित मिश्रा)

 

Advertisement
Advertisement