राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक ई-रिक्शे की टक्कर से तीन साल का एक बच्चा मां की गोद से छिटककर खौलती कड़ाही में जा गिरा, जिससे बच्चे की मौत हो गई है. बच्चे को कड़ाही से निकालने की कोशिश में मां भी घायल हो गई.
जानकारी के मुताबिक, घटना पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में मंगलवार शाम की है. यहां तीन साल का देव अपनी मां पिंकी की गोद में बाजार दूध लाने जा रहा था, तभी एक ई-रिक्शा ने पीछे से महिला को टक्कर मार दी. बताया जाता है कि टक्कर लगते ही महिला की गोद से छिटककर देव पास की मिठाई की दुकान के आगे चूल्हे पर रखी कड़ाही में गिर गया. कड़ाही में चीनी की चाशनी पकाई जा रही थी. बच्चे को कड़ाही से निकालने में मां पिंकी भी घायल हो गई. आनन-फानन में दोनों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन इलाज के दौरान देव की मौत हो गई.
दूसरी ओर, देव की मां पिंकी का आरोप है कि घटना के दौरान वह मदद के लिए चिल्लाती रही, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की. यही नहीं, रिक्शा वाला भी मौका पाकर घटनास्थल से फरार हो गया. पुलिस ने वारदात की जगह से रिक्शे को जब्त कर लिया है, जबकि रिक्शा चालक की तलाश जारी है.