दिल्ली के तिहाड़ जेल में सास-ससुर की हत्या के मामले गिरफ्तार बहू ने आत्महत्या कर ली है. 26 अप्रैल की रात हुई इस घटना की खबर 27 अप्रैल की सुबह जेल वार्डन को मिली. उसने जेल अधिकारियों को सूचना दी, जिसके बाद आनन-फानन में बहू को अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है.
आरोप है कि 24 अप्रैल को प्रॉपर्टी के चक्कर में इस महिला ने अपने पति के साथ मिलकर अपने ही बुज़ुर्ग सास और ससुर की घर मे हत्या कर दी थी. इसके बाद छावला पुलिस ने गिरफ्तार कर दोनों को अगले दिन तिहाड़ जेल पहुंचा दिया था. फिलहाल, जेल प्रशासन की ओर से आत्महत्या के कारण का पता लगाया जा रहा है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
क्या है पूरा मामला
छावला में सतीश और उसकी पत्नी कवित ने प्रॉपर्टी विवाद में अपने सास-ससुर की हत्या कर दी थी. इसके बाद वो लाशों के साथ घर में रहे. जब अनहोनी की आशंका को भांप कर रिश्तेदार घर पर आए तो इस डबल मर्डर का खुलासा हुआ. छानबीन में पता चला कि बेटा और बहू ने ही की है मां-बाप की हत्या की.
अर्धसैनिक बलों में कोरोना वायरस से पहली मौत, CRPF अधिकारी ने तोड़ा दम
पुलिस ने दोनों पति-पत्नी को वारदात वाली जगह से शक के आधार पर हिरासत में लिया था. इसके बाद मामले की आगे की छानबीन में पुलिस को पता लगा कि इन दोनों ने मिलकर अपने माता-पिता की प्रॉपर्टी के चक्कर में हत्या कर दी. दोनों को गिरफ्तार करके पुलिस ने तिहाड़ पहुंचा दिया था.