scorecardresearch
 

छेड़छाड़ का विरोध करने पर दो कारोबारियों को मारी गोली

राजधानी दिल्ली में छेड़छाड़ और रेप के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे, ताजा घटना पश्चि‍मी दिल्ली के तिलक नगर की है. यहां रात करीब पौने दस बजे एक छात्रा से छेड़छाड़ कर रहे लड़के का जब लोगों ने विरोध किया तो लड़के ने भीड़ पर गोलियां चला दी, जो दो लोगों को लग गईं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

राजधानी दिल्ली में छेड़छाड़ और रेप के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे, ताजा घटना पश्चि‍मी दिल्ली के तिलक नगर की है. यहां रात करीब पौने दस बजे एक छात्रा से छेड़छाड़ कर रहे लड़के का जब लोगों ने विरोध किया तो लड़के ने भीड़ पर गोलियां चला दी, जो दो लोगों को लग गईं. आरोपी इलाके का शातिर बदमाश है हालांकि आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गया, लेकिन अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है.

Advertisement

घटना तिलक नगर के विष्णु गार्डन इलाके की है, जहां सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे दो लड़कियां ट्यूशन से घर लौट रही थीं, तभी रास्ते में एक युवक ने उनका रास्ता रोक लिया. इसके बाद वह उन लड़कियों से छेड़खानी करने लगा, पास ही खड़े एक शख्स ने विरोध किया तो उस युवक ने फोन करके अपने कुछ साथियों को बुला लिया. इसके बाद बदमाशों ने बचानेवाले अमृतपाल नाम के व्यक्ति की जमकर पिटाई की. इसी दौरान पास के लोगों ने जब विरोध किया तो बदमाशों ने अपने आपको घिरा देख अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें दो लोगों को गोली लग गई.

जिन लोगों को गोली लगी उनकी पहचान रेस्टोरेंट मालिक सचिन (55) और अक्षय शर्मा (22) के रूप में हुई, उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसी दौरान बदमाश वहां से अपनी कार में भाग निकले, लेकिन पास ही में लगे सीसीटीवी में कैद तस्वीरों से आरोपियों कि पहचान हो गई. इनके नाम शाहिल, गोपी और निकु हैं, मिली जानकारी के अनुसार इन पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शी साहिल ने बताया कि जब यह घटना घटी उस समय वह पिज्जा खा रहा था, इसी बीच छेड़छाड़ की घटना हुई फिर थोड़ी ही देर में और लड़के आ गए. जब विरोध किया तो बदमाश साहिल को भी पीटने लगे, इस बीच रेस्टोरेंट मालिक सचिन उसे बचाने आए तो बदमाशों ने गोली चला दी, जो उन्हें लग गई. इसके बाद बदमाशों ने और फायरिंग की और फायरिंग करते हुए भाग गए.

फिलहाल इस घटना में तीसरी आंख यानी सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान भी हो गई है और पुलिस की मानें तो कई टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश की जा रही है. देखना है कि आखिर कब तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आते हैं, लेकिन आये दिन सरेराह जिस तरह से छेड़खानी की वारदात राजधानी में हो रही है वो कहीं न कहीं दिल्ली की स्मार्ट पुलिस की कार्यशैली पर सवाल तो उठता ही है.

Advertisement
Advertisement