दिल्ली तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिसवालों के बीच शनिवार हुई हिंसक झड़प को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट अदालत परिसर वकीलों और याचिकाकर्ताओं की सुरक्षा को लेकर चिंतित है. पूरे मामले में चीफ जस्टिस ने स्वत: संज्ञान लिया है. रविवार को मामले की सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार, सभी बार काउंसिल को नोटिस जारी किया है.
दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार, बार काउंसिल ऑफ इंडिया, बार काउंसिल ऑफ दिल्ली, दिल्ली के सभी जिलों की अदालतों के बार एसोसिएशनों को नोटिस जारी किया. इस मामले में 3 बजे के बाद फिर सुनवाई होगी.
Delhi High Court issued notice to Centre, Bar Council of India, Bar Council of Delhi, Delhi government, all bar associations of district courts of Delhi & Delhi High Court Bar Association, over yesterday's clash between lawyers and police at Tis Hazari Court. pic.twitter.com/0I6uuHMYUh
— ANI (@ANI) November 3, 2019
लोक अदालत कैंसिल, वकीलों से मिले जज
इसके साथ ही तीस हजारी कोर्ट में लोक अदालत को कैंसिल कर दिया गया. इससे पहले हाईकोर्ट के तीन जज शनिवार रात घायल वकीलों से मिलने सेंट स्टीफन अस्पताल भी गए थे. शनिवार को दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डीएन पटेल ने हाई कोर्ट के दूसरे सीनियर जजों के साथ इस बाबत मीटिंग भी की. दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को आज मीटिंग के लिए बुलाया गया है.
Tis Hazari Court Police-Lawyers clash: 'Lok Adalat' scheduled for today in Court, has been cancelled. #Delhi pic.twitter.com/S8f5DXRitS
— ANI (@ANI) November 3, 2019
मामला दर्ज, चल रही है जांच
शनिवार को दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डीएन पटेल, हाई कोर्ट के दूसरे सीनियर जजों के साथ दिल्ली पुलिस के डिप्टी कमिश्नर और दिल्ली के एडिशनल चीफ़ सेकेट्री के साथ घंटों मीटिंग चली. मीटिंग में सीनियर पुलिस ऑफिसर ने बताया कि इस मामले में FIR दर्ज हो चुकी है और जांच चल रही है.
Bar Council of Delhi: Council will grant Rs 2 lakhs each to two lawyers who are currently in ICU and 50,000 rupees to the lawyers who got injured (in the clash with Police yesterday at Tis Hazari Court)
— ANI (@ANI) November 3, 2019
दिल्ली हाईकोर्ट ये सुनिश्चित करना चाहता है कि इस मामले में जो भी गुनाहगार है उनके खिलाफ करवाई हो. इस बीच दिल्ली बार काउंसिल ने वकीलों को सहयोग राशि दी है.
दिल्ली बार काउंसिल की ओर से आईसीयू में भर्ती दोनों वकीलों को 2-2 लाख रुपये की सहयोग राशि दी. इसके अलावा घायल वकीलों को भी 50-50 हजार रुपये दिए गए हैं.
क्या है मामला
पार्किंग विवाद को लेकर दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिस के बीच खूनी झड़प हुई. इस दौरान कई गाड़ियों में तोड़ फोड़ के साथ आगजनी हुई. बताया जा रहा है कि विवाद कोर्ट परिसर में गाड़ी पार्किंग को लेकर किसी सिपाही से बहस हुई और उसके बाद कुछ लोगो ने पुलिस कर्मी को पीटा.
जवाब में पुलिस ने उन लोगों को हिरासत में लेकर कोर्ट परिसर के चौकी में लाया और वहां उनकी पिटाई कर दी. उसके बाद वकीलों के ग्रुप में कोर्ट परिसर में हंगामा शुरू कर दिया और उस दौरान एक वकील को गोली भी लगी है, जिसे पास के अस्पताल में इलाज चल रहा.