scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी से 14 जनवरी को दिल्ली में होगी बारिश

उत्तर भारत में मौसम एक बार फिर से करवट लेने जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी की संभावना बन गई है तो वहीं मैदानी इलाकों उत्तरी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर में बादलों की आवाजाही के बीच बारिश की संभावना है.

Advertisement
X

उत्तर भारत में मौसम एक बार फिर से करवट लेने जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी की संभावना बन गई है तो वहीं मैदानी इलाकों उत्तरी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर में बादलों की आवाजाही के बीच बारिश की संभावना है. बर्फबारी और बारिश का ये सिलसिला 15 जनवरी तक जारी रहने का अनुमान है.

मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में लोगों को थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि यहां पर 13 तारीख से बर्फबारी का सिलसिला तेजी पकड़ेगा और 14 जनवरी को तमाम इलाकों में भारी बर्फबारी का अंदेशा है. हिमाचल प्रदेश में लाहौल-स्पीति, कुल्लू-मनाली, चंबा-भरमौर, किन्नौर समेत तमाम इलाकों में बर्फबारी और बारिश का सिलसिला 15 जनवरी तक बना रहेगा.

मौसम विभाग के डायरेक्टर बी पी यादव, डायरेक्टर ने बताया कि पहाड़ों पर जहां एक तरफ बर्फबारी का अनुमान है तो दूसरी तरफ मैदानी इलाकों में बादलों की आवाजाही के बीच रुक-रुककर बारिश होती रहेगी. उनके मुताबिक उत्तरी राजस्थान, पंजाब और हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ साथ दिल्ली एनसीआर के तमाम इलाकों में घने बादलों की आजावाही 13 तारीख को शुरू हो जाएगी. इन सभी इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश का सिलसिला 15 तारीख तक जारी रहेगा. राजधानी दिल्ली में बारिश की सबसे ज्य़ादा संभावना 14 जनवरी को है.

Advertisement

मौसम में बदलाव की वजह उत्तर भारत में दाखिल हो चुके एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस को बताया जा रहा है. इस वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के साथ ही राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है जिसकी वजह से मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना बन रही है. जानकारों के मुताबिक इस वेदर सिस्टम की वजह से रात के तापमान ऊपर चढ़ जाएंगे तो वहीं दिन के तापमान नीचे होने की वजह से ठंड ज्यादा महसूस होगी.

जैसे ही ये वेदर सिस्टम 15 तारीख को आगे निकलेगा तो 16 तारीख से उत्तर भारत में ठंडी हवाओं की वजह से पारा एक बार फिर से नीचे लुढ़क जाएगा.

Advertisement
Advertisement