scorecardresearch
 

महिलाओं की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस की नई पहल, शुरू होगी महिला PCR वैन

महिला बैंक, महिला डाकघर और महिला थाने के बाद अब महिला पीसीआर वैन की बारी है. दिल्ली में अगले महीने से महिला पीसीआर वैन सड़क पर दौड़ने लगेंगी. हालांकि अभी इन्हें दो इलाकों में ही शुरू किया जाएगा.

Advertisement
X

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक और पहल की है. दिल्ली में पहली बार महिला पीसीआर वैन शुरू होने जा रही हैं. इसमें ड्राइवर भी महिलाएं ही होंगी. इसके लिए विभाग से आठ महिला कांस्टेबल ड्राइवर के तौर पर चुनी गई हैं. शुरुआती दौर में ये पीसीआर वैन चुनिंदा जोन में ही चलेंगी.

फिलहाल दो इलाके चुने
योजना अगले महीने से शुरू हो सकती है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज और इंडिया गेट के आसपास के इलाके को इसके लिए चुना गया है. बाद में इस पायलट प्रोजेक्ट की रिपोर्ट को आधार बनाकर दूसरे इलाकों में भी महिला पीसीआर वैन शुरू की जाएंगी.

बड़ी भूमिका में होंगी ये महिलाएं
डिप्टी पुलिस कमिश्नर (PCR) आरके सिंह ने बताया कि इन महिला पीसीआर को सिर्फ छेड़छाड़ या उत्पीड़न जैसी शिकायतों तक ही सीमित नहीं रखा जाएगा, बल्कि उन्हें हर तरह के संकट में कॉल लेने पड़ेंगे. इस जिम्मेदारी के लिए आठ महिलाओं को बाकायदा परीक्षा के बाद चुना गया है.

Advertisement

इंसेंटिव भी मिलेगा
पीसीआर पर रहने वाली महिलाओं को इंसेंटिव देने पर भी विचार किया जा रहा है. ताकि दूसरी महिलाकर्मी भी इस पहल के लिए आगे आएं. फिलहाल दिल्ली पुलिस की पैट्रोलिंग यूनिट में 240 महिलाएं हैं. इनमें 160 नई शामिल की गई हैं. इन्हें फिलहाल गन पर्सन या इनचार्ज के रूप में तैनात किया गया है. जिन आठ महिलाओं को चुना गया है, वे इन 160 में से ही हैं.

हर कांस्टेबल के लिए ड्राइविंग लाइसेंस जरूरी
दिल्ली पुलिस ने कांस्टेबल की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस जरूरी कर दिया है. इसलिए जो महिलाएं भी कांस्टेबल भर्ती के लिए आ रही हैं या नई भर्ती की जा चुकी हैं उनके लिए ड्राइविंग लाइसेंस कोई समस्या नहीं है.

Advertisement
Advertisement