scorecardresearch
 

दशहरे के दिन ही कार फ्री डे मनाएगी दिल्ली, जंग से शिकायत के बाद बनी सहमति

दिल्ली 22 अक्टूबर को ही कार फ्री डे मनाएगी. दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय और उपराज्यपाल नजीब जंग की मुलाकात के बाद यह तय हुआ. हालांकि इसके समय और रूट में कुछ तब्दीलियां की गई हैं. इसके बाद पहले से तय तारीख को ही कार फ्री डे मनाने पर सहमति बनी.

Advertisement
X

दिल्ली 22 अक्टूबर को ही कार-फ्री डे मनाएगी. दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय और उपराज्यपाल नजीब जंग की मुलाकात के बाद यह तय हुआ. हालांकि इसके समय और रूट में कुछ तब्दीलियां की गई हैं. इसके बाद पहले से तय तारीख को ही कार फ्री डे मनाने पर सहमति बनी.

Advertisement

पहले पुलिस ने नहीं दी थी इजाजत
दिल्ली पुलिस ने पहले इसके लिए इजाजत देने से यह कहते हुए मना कर दिया था कि पुलिस को इस बारे में पहले से कुछ नहीं बताया गया. 22 अक्टूबर को दशहरा है यह जल्दबाजी में उठाया कदम लगता है. गोपाल राय यह शिकायत लेकर जंग के पास पहुंचे. इसके बाद सहमति बनी.

अब सुबह 7 से 12 बजे तक कार-फ्री दिल्ली
अब कार-फ्री दिल्ली का समय सुबह सात से देपहर 12 बजे तक कर दिया गया है. इसका रूट बदलकर लाल किला से तिलक लेन तक किया गया है. यह दूरी साढ़े छह किलोमीटर है. पहले दिल्ली सरकार लाल किले से इंडिया गेट के बीच पड़ने वाले रास्ते को कार फ्री करना चाहती थी. इससे पहले गुड़गांव में कार फ्री डे मनाया गया था. 

Advertisement
Advertisement