ग्रेटर कैलाश थाना पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी कुत्ते को फरीदाबाद से ढूंढ निकाला है. पुलिस ने कुत्ते को ढूंढने के लिए दर्जनों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली थी. लापता बीगल डॉगी एक ब्रिटिश महिला का है, जिसने उसे ढूंढने वाले को इनाम देने की घोषणा की थी. महिला ने अब यह इनाम की राशि ग्रेटर कैलाश थाना पुलिस को देने की बात कही है.
वहीं, जिस शख्स ने कुत्ते को चुराया था उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी हिमांशु वर्मा ने कुत्ता चुराने की वजह बताई तो सभी हैरान रह गए. हिंमांशु ने बताया कि हाल ही में उसके भाई की मौत हो गई थी. जिसके बाद से वह काफी अकेला महसूस कर रहा था. फिर जब एक दिन उसे यह डॉगी दिखाई दिया तो उसने उसे उठा लिया. वो भी सिर्फ इसलिए ताकि वह अपना अकेलापन दूर कर सके.
पुलिस के अनुसार, 24 अक्तूबर को ब्रिटिश महिला लूसी डेविसन का कुत्ता चोरी हो गया था. लूसी डेविसन जीके के ई ब्लॉक में रहती हैं. महिला ने थाने में कुत्ते के चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद ग्रेटर कैलाश पुलिस की टीम ने कुत्ते की तलाश शुरू की. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने कुत्ते की तलाश के लिए दर्जनों सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसके बाद उन्हें एक सीसीटीवी फुटेज में एक युवक कार में कुत्ते को ले जाता दिखा. लेकिन कार का नंबर नजर नहीं आ रहा था. पुलिस ने और भी कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उन्हें एक फुटेज में कार का नंबर दिखाई दिया.
इसी के आधार पर पुलिस ने फिर फरीदाबाद के पल्ला से कुत्ता ढूंढ निकाला. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुत्ते को हिमांशु नाम का युवक ले गया था. कुत्ते को महिला को सौंप दिया गया है. वहीं, हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया गया है.