scorecardresearch
 

दिल्ली टूरिज्म विभाग ने किया हांटेड हेरिटेज वॉक का आयोजन, वीकेंड पर ले सकते हैं लुत्फ

टूरिज्म विभाग द्वारा हॉन्टेड वॉक के लिए कुछ नियम भी बनाए गए हैं. जैसे कि हांटेड वर्क के लिए ग्रुप का होना अनिवार्य है और एक ग्रुप में 6 से ज्यादा लोग नहीं हो सकते हैं. साथ ही इस हॉन्टेड वॉक में 15 साल से कम उम्र के बच्चों को शामिल होने की अनुमति नहीं होगी.

Advertisement
X
दिल्ली टूरिज्म विभाग ने किया हांटेड हेरिटेज वॉक का आयोजन
दिल्ली टूरिज्म विभाग ने किया हांटेड हेरिटेज वॉक का आयोजन

दिल्ली टूरिज्म विभाग की तरफ से हांटेड हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया है. हफ्ते के अंत में यानी कि हर शनिवार और रविवार को आप हांटेड वॉक का लुत्फ़ ले सकते हैं. आगामी वीकेंड में दिल्ली टूरिज्म विभाग दिल्ली के चर्चित फिरोज शाह कोटला मॉन्यूमेंट में करीब डेढ़ घंटे की हांटेड वॉक का आयोजन कर रही  है. शनिवार और रविवार को शाम 5:30 बजे से लेकर 7:00 बजे हॉन्टेड वॉक आयोजित की जाती है.

Advertisement

दिल्ली टूरिज्म की वेबसाइट पर ई बुकिंग पर ऑनलाइन पेमेंट करके या मोबाइल एप्लीकेशन से आप क्यूआर कोड स्कैन करके भी टिकट बुक कर सकते हैं. हालांकि हॉन्टेड वॉक ग्रुप डिमांड पर ही उपलब्ध है.

टूरिज्म विभाग द्वारा हॉन्टेड वॉक के लिए कुछ नियम भी बनाए गए हैं. जैसे कि हांटेड वर्क के लिए ग्रुप का होना अनिवार्य है और एक ग्रुप में 6 से ज्यादा लोग नहीं हो सकते हैं. साथ ही इस हॉन्टेड वॉक में 15 साल से कम उम्र के बच्चों को शामिल होने की अनुमति नहीं होगी.

आगामी 27 मई यानी कि शनिवार और 28 मई यानी की रविवार को फिरोज शाह कोटला मॉन्यूमेंट में हॉन्टेड वॉक खूनी दरवाजे से शुरू होगी. हॉन्टेड वॉक में शामिल होने के लिए आपको ₹800 के साथ-साथ पांच पर्सेंट जीएसटी का भुगतान करना होगा.

Advertisement

हांटेड वॉक काफी चर्चा में हैं और इसमें दिलचस्पी रखने वाले लोग  काफी तेजी से ऑनलाइन बुकिंग करवा रहे हैं.
 

Advertisement
Advertisement