दिल्ली में शराब पीने की कानूनी उम्र पर सवाल खड़ा करके केजरीवाल के मंत्री ने विवाद खड़ा कर दिया है. नेशनल रेस्त्रां एसोसिएशन ऑफ इंडिया की 33वीं सालाना बैठक में दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि युवाओं के शराब पीने की कानूनी उम्र 25 साल है जो ठीक नहीं. इसे कम किया जाना चाहिए.
मंत्री कपिल मिश्रा ने दिल्ली के रेस्त्रां और इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों से कहा कि वो शराब पीने की सही उम्र के सुझाव उन्हें दे. जिसपर सरकार विचार करेगी. कपिल मिश्रा
का कहना है कि कुछ पुराने कानूनों को बदलने की जरूरत है जिसके लिए हम पूरी कोशिश करेंगे.
...Haryana mein Khattar sahab ne aur MP mein Shivraj Singh ne culture
daav par laga diya: Kapil Mishra, Tourism Min
— ANI (@ANI_news) September 25, 2015
शराब पीना निजी मसला, हमारे पास कोई प्रस्ताव नहीं: सिसोदिया
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कपिल मिश्रा का बचाव करते हुए कहा कि शराब पीना हर व्यक्ति का निजी मसला है. उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को
खान-पान से जुड़े आदेश नहीं दे सकती. उन्होंने कहा, 'शराब पीने की उम्र कम करने संबंधी अभी तक कोई प्रस्ताव राज्य सरकार के पास नहीं आया है. ना ही सरकार ने
इसपर कोई अधिसूचना जारी की है.'