scorecardresearch
 

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के व्यापारियों ने की बाजार बंद की घोषणा, खुद से लिया लॉकडाउन का फैसला

कैट ने रविवार को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को पत्र भेज कर आग्रह किया कि दिल्ली के वर्तमान हालातों को देखते हुए यहां 15 दिन का लॉकडाउन लगाया जाए.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने केजरीवाल को चिट्ठी लिखी है
  • कोरोना की चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन पर विचार करने की बात कही

दिल्ली में तेजी से बढ़ते जा रहे कोरोना के मामलों ने दिल्ली के व्यापारियों की भी चिंता बढ़ा दी है. वहीं दिल्ली में मेडिकल व्यवस्थाओं की बदतर हालत को देखते हुए कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने रविवार को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को पत्र भेज कर आग्रह किया कि दिल्ली के वर्तमान हालातों को देखते हुए यहां 15 दिन का लॉकडाउन लगाया जाए. जिससे कोरोना की चेन को तोड़ने में कुछ मदद मिल सके. और इसी बीच सरकार, मेडिकल सुविधाओं के सभी जरूरी इंतज़ाम कर ले. लेकिन निश्चित रूप से किन्हीं कारणों की वजह से सरकार ने लॉक डाउन पर कोई निर्णय फिलहाल नहीं लिया.

Advertisement

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल और प्रदेश अध्यक्ष  विपिन आहूजा ने बताया कि रविवार को कैट ने दिन में दिल्ली के प्रमुख व्यापारी नेताओं की एक ज़ूम मीटिंग की थी. जिसमें काफी चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया कि दिल्ली के व्यापारी संगठन अपनी एसोसिएशंस में चर्चा कर सोमवार को लॉकडाउन पर अंतिम निर्णय लेंगे.

कैट के प्रदेश महामंत्री देवराज बवेजा और आशीष ग्रोवर ने बताया कि इसी बीच चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल ने सोमवार से 25 अप्रैल तक चांदनी चौक में दुकानें बंद करने का निर्णय लिया है. वहीं पेपर, इलेक्ट्रिकल, ड्रग, इलेक्ट्रॉनिक्स, रेडियो, केमिकल, किराना, ऑप्टिकल्स, फुटवियर, साइकिल मार्किट, कार्ड मार्किट, सहित विभिन्न संगठनों एवं यमुनापार के अनेक संगठनों ने सोमवार से फिलहाल 21 अप्रैल तक बाजार बंद रखने की घोषणा की है. 

इस संबंध में दिल्ली के अन्य अनेक संगठन भी खुद से ही लॉकडाउन कर रहे हैं. काफी संगठनों की सोमवार को मीटिंग है जिसमें वो खुद से लॉक डाउन पर निर्णय ले सकते हैं. खंडेलवाल ने कहा कि यह किसी सरकार का विरोध नहीं है, बल्कि व्यापारी संगठन अपने लिए कोरोना से बचाव के रूप में अपनी मार्केट स्वयं बंद कर रहे हैं. इस मामले में सोमवार को तीन बजे कैट ने फिर दिल्ली के व्यापारियों की एक मीटिंग बुलाई है. 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement