scorecardresearch
 

सीलिंग बंद नहीं हुई तो प्रधानमंत्री आवास के सामने भीख मांगेंगे व्यापारी

दिल्ली में जारी सीलिंग पर व्यापारियों ने धमकी दी है कि अगर इस पर रोक नहीं लगाई गई तो वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकारी आवास के सामने भीख मांगकर विरोध जताएंगे.

Advertisement
X
सीलिंग के खिलाफ रणनीति बनाते व्यापारी
सीलिंग के खिलाफ रणनीति बनाते व्यापारी

Advertisement

दिल्ली के व्यापारिक संगठन कंफेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज ने सीलिंग नहीं रुकने की स्थिति में दिल्ली के सांसद और प्रधानमंत्री के आवास तक कटोरा लेकर भीख मांगकर प्रदर्शन करने की धमकी दी है.

व्यापारियों संगठन कंफेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज (सीटीआई) ने बुधवार को कटोरा प्रदर्शन करने की धमकी दी. सीटीआई के ब्रजेश गोयल ने कहा कि अगर सीलिंग नहीं रुकी तो वो दिल्ली के सारे सांसदों के घर एक-एक कर धरना देंगे और कटोरा लेकर भीख मांगेंगे. यह कटोरा प्रदर्शन 15 फरवरी से शुरू होगा.

व्यापारियों का मानना है कि सीलिंग केंद्र सरकार ही रोक सकती है. व्यापारियों ने मांग रखी कि केंद्र सरकार एक ऑर्डिनेंस लेकर आए और सीलिंग से राहत दिलाए. ऐसा नहीं होने की सूरत में 25 फरवरी को व्यापारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकारी आवास के सामने भी कटोरा लेकर भीख मांगेंगे.

Advertisement

दरअसल व्यापारी और दुकानदार डीडीए के सुझावों से नाखुश हैं और एमसीडी से खासे नाराज हैं. ऐसे में केंद्र सरकार पर दबाव बनाना ही उनके पास एक एकमात्र विकल्प बचता है.

पिछले साल नवंबर से सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मॉनिटरिंग कमिटी दिल्ली के अलग-अलग बाजर में सीलिंग कर रही है. दुकानदारों और व्यापारियों का माने तो डीडीए ने सीलिंग रोकने के लिए जो उपाय सुझाए हैं, उससे उनको कोई फायदा नहीं होगा उल्टा नुकसान हो जाएगा. गोयल ने कहा कि सालों से चल रही दुकानों को तोड़कर उनका 25 प्रतिशत हिस्सा पार्किंग में तब्दील करना नामुमकिन है, जो डीडीए के सुझाव में है.

Advertisement
Advertisement