सावधान! दिल्ली के इन रास्तों पर भारी जलभराव, घर से निकलने से पहले पढ़ें ट्रैफिक पुलिस की ये एडवाइजरी
Delhi Traffic Police Advisory: भारी बारिश के बीच दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कई इलाकों में डायवर्जन को लेकर अपडेट जारी किया है. अगर आप भी बारिश के इस मौसम में घर से बाहर निकल रहे हैं तो दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी चेक करके ही निकलें.
X
Delhi traffic effected due to rain
- नई दिल्ली,
- 26 जुलाई 2024,
- (अपडेटेड 26 जुलाई 2024, 8:41 AM IST)
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में झमाझम बारिश होने से उमस भरी गर्मी से तो राहत मिल गई लेकिन जलजमाव ने हालात खराब कर दिए. जगह-जगह पानी है, कहीं गड्ढों ने मुश्किल बढ़ा दी है तो कहीं अंडरपास बंद कर दिए गए हैं. बारिश के बीच घरों से बाहर निकले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खासतौर पर स्कूल जाने वाले बच्चों और ऑफिस के लिए निकले लोगों को मुश्किल हो रही है.
इस बीच दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कई इलाकों में डायवर्जन को लेकर अपडेट जारी किया है. अगर आप भी बारिश के इस मौसम में घर से बाहर निकल रहे हैं तो दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी चेक करके ही निकलें.
सुबह-सुबह बारिश, जलभराव, ट्रैफिक जाम...जैसे कल थे मुंबई के हालात आज दिल्ली का बुरा हाल
- निमग बोध पर जलजमाव के चलते महात्मा गांधी मार्ग पर ट्रैफिक पर असरल देखने को मिल रहा है. इसे चांदगी राम अखाड़ा की तरफ डायवर्ट किया गया है.
- मजनू का टीला से आईटीओ की तरफ जाने वाले लोग चांदगी राम अखाड़ा-आईपी कॉलेज-श्यामनाथ मुखर्जी मार्ग-लोठियां रोड-निषाद राज मार्ग-शांतिवन से होते हुए राजघाट की तरफ जा सकते हैं.
- सीएनजी पंप सेक्टर-12 आरके पुरम के सामने और सत्य निकेतन बस स्टॉप के सामने जलभराव के कारण एम्स से धौला कुआं की ओर जाने वाले कैरिजवे में रिंग रोड पर यातायात प्रभावित है.
- छत्ता रेल चौक पर जलजमाव के कारण ट्रैफिक डायवर्ट है. मिंटो ब्रिज के नीचे जलजमाव के कारण यातायात परिवर्तन प्रभावी है.
- नारायणा फ्लाईओवर पर एचजीवी के पलट जाने के कारण राजौरी गार्डन से बरार स्क्वायर की ओर जाने वाले कैरिजवे में रिंग रोड पर यातायात प्रभावित है.
- सीवरेज पाइपलाइन/सड़क के क्षतिग्रस्त होने के कारण सी-हेक्सागन से विंडसर पैलेस की ओर 14, अशोक रोड के सामने यातायात प्रभावित हो सकता है.
- एनएफसी रेड लाइट के पास एक एमजीवी खराब होने के कारण बदरपुर से आश्रम की ओर जाने वाले मार्ग पर मथुरा रोड पर यातायात प्रभावित है.
- सीवरेज पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से सी-हेक्सागोन से अशोक रोड के सामने विंडसर पैलेस चौराहे पर यातायात प्रभावित हो सकता है.
- धौला कुआं फ्लाईओवर के नीचे और मेट्रो पिलर नंबर 156 के पास जीजीआर/पीडीआर पर जलभराव के कारण रिंग रोड, वंदेमातरम मार्ग और एनएच-48 पर यातायात प्रभावित रहेगा.
- सरिता विहार मेट्रो स्टेशन के नीचे एक एमजीवी खराब होने के कारण बदरपुर से आश्रम की ओर जाने वाले मार्ग पर मथुरा रोड पर यातायात प्रभावित है.