नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन 70 से अधिक दिनों से जारी है. इस वजह से दिल्ली पुलिस ने कई रूट को बंद कर दिया है. ट्रैफिक पुलिस की ओर से गुरुवार सुबह जारी एडवाइजरी के मुताबिक, आज भी गाजीपुर बॉर्डर को बंद किया गया है. इसके साथ दिल्ली के रायसीना रोड पर ट्रैफिक मूवमेंट को बंद कर दिया गया है.
दिल्ली आउटर रेंज के अतिरिक्त सीपी ट्रैफ़िक के मुताबिक, सिंघु, पियाउ मनियारी, सबोली, औचंडी बॉर्डर बंद है. लामपुर, सफियाबाद, सिंघु स्कूल और पल्ला टोल टैक्स सीमाएं खुली हैं. पुलिस ने लोगों से वैकल्पिक मार्ग का पालन करने की अपील की है. ट्रैफ़िक एनएच-44 पर जाम की स्थिति है. पुलिस ने कहा कि कृपया आउटर रिंग रोड, GTK रोड और NH 44 से बचें.
इसके अलावा गाजीपुर बॉर्डर बंद है. एनएच 24, एनएच 9 पर नोएडा लिंक रोड से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. मुर्गा मंडी और गाजीपुर आर / ए, रोड नंबर 56, विकास मार्ग, आईपी एक्सटेशन, NH 24 पर जबरदस्त ट्रैफिक है. लोगों से संयम बरतने के लिए कहा गया है.
गाजीपुर बॉर्डर पर लगाए गए कंटीले तार
गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने ना सिर्फ मुख्य सड़कों पर बैरिकेडिंग और रास्तों को कंटीले तारों से रोका था बल्कि आसपास के जंगल वाले इलाकों में भी कंटीले तार लगा दिए थे. ऐसा करने से सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को हो रही थी जो आपने दिल्ली से गाजियाबाद और गाजियाबाद से दिल्ली रोजाना कामों के लिए आते-जाते हैं.
पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर के सभी रास्तों को किया बंद
पिछले 70 दिनों से गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन चल रहा है. तकरीबन 60 दिनों से नेशनल हाईवे को सिर्फ एक ओर से ही रोका गया था. गाजियाबाद की ओर से दिल्ली जाने वाले रास्ते पर तो 2 महीने से बैरिकेडिंग थी, लेकिन दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाला रास्ता पूरी तरह खुला हुआ था. साथ ही नीचे के रास्ते से गाजीपुर मंडी की तरफ जाने वाला रास्ता भी पूरी तरह खुला हुआ था. लेकिन अब इन रास्तों को बंद कर दिया गया है.