सड़कों पर गाड़ी चलाते वक्त खतरनाक स्टंट की लत है आपको, तो दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की निगाह आप पर है. रोड पर खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने से आपका लाइसेंस तो रद्द होगा ही, इसे जमा ना कराने पर आप के खिलाफ आपराधिक मामला भी दर्ज किया जा सकता है.
दरअसल, दिल्ली पुलिस के सुझाव पर पिछले दिनों दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे 90 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिए हैं, जो दो या उससे अधिक बार खतरनाक तरीके से वाहन चलाते पकड़े गए थे. इन वाहक चालकों को आदेश दिया गया है कि वे अपना लाइसेंस यातायात विभाग में तुरंत जमा करा दें.
लाइसेंस जमा ना कराने पर वाहन चालकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 के अंतर्गत आपराधिक मामला भी दर्ज किया जा सकता है.
लिहाजा सुरक्षित तरीके से गाड़ी चलाने से आप भी सुरक्षित रहेंगे और आपका लाइसेंस भी सुरक्षित रहेगा.