नई दिल्ली में जाम लगना कोई आम बात नहीं है. रोज़ाना ट्रैफिक के कारण लोगों को राजधानी में मुश्किलें झेलनी पड़ती हैं. गुरुवार सुबह भी नई दिल्ली में जाम के कारण एक एम्बुलेंस एक घंटे तक फंसी हुई थी. सुबह करीब 11 बजे नई दिल्ली में आश्रम से लाजपत नगर की ओर जाम में काफी बड़ा जाम लग रहा था.
एम्बुलेंस में मौजूद मरीज की हालत काफी खराब थी, लेकिन इसके बावजूद भी वह जाम में फंसी रही. कहा जा रहा है कि एम्बुलेंस मरीज को एम्स ले जा रही थी. गौरतलब है कि सुबह के समय दफ्तर जाने का समय होता है, इसी कारण जाम की स्थिति काफी विकट होती है.
दिल्ली पुलिस भी ट्विटर के जरिए लोगों को ट्रैफिक के बारे में जानकारी साझा कर रही है. ट्रैफिक पुलिस लोगों को सोशल मीडिया के जरिए बता रही है कि किन जगह अधिक जाम लगा हुआ है.
नए साल पर बना था जाम का रिकॉर्डTraffic Alert
Traffic is heavy at Shadi Pur Depot due to water logging. Kindly avoid the stretch.
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) January 11, 2018
बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले ही नए साल का जश्न मनाने के लिए इंडिया गेट पर ढाई लाख के करीब लोग पहुंचे थे. जिसके कारण राजधानी की सड़कों पर जाम की विकट स्थिति बन गई थी. उस दौरान दिल्ली का दिल कहे जाने वाला कनॉट प्लेस तक पहुंचने वाले सभी रास्तों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थीं. जाम को खुलवाने में दिल्ली पुलिस के सर्दी में भी पसीने छूटने वाली स्थिति बन गई थी.
उस दौरान घंटों ट्रैफिक जाम में फंसे रहने के बाद आखिरकार लोगों ने पैदल जाने में ही भलाई समझी और अपनी बस और ऑटो छोड़ पैदल मेट्रो स्टेशन की तरफ चल पड़े. कई ऐसे लोग थे जो कनॉट प्लेस से आईटीओ तक पैदल चल कर आए क्योंकि अगर वो गाड़ी से आते तो 2 से 3 घंटे तक ट्रैफिक जाम में फंसे रहते.